Govt Bank Jobs 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में LBO के 2500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 4 जुलाई से 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस समेत पूरी डिटेल।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: बैंक जॉब का सपना देख रहे कैंडिडेट के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने देशभर के 18 राज्यों में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती रेगुलर बेसिस पर की जा रही है और इसके तहत कुल 2,500 पद भरे जाएंगे। Bank of Baroda देश का एक प्रतिष्ठित पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसमें नौकरी पाने का सपना लाखों युवा देखते हैं। जानिए इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स। कौन कर सकता है अप्लाई, किस राज्य में कितनी वैकेंसी है और सिलेक्शन प्रोसेस क्या है।

Bank of Baroda Recruitment 2025 Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

BOB LBO पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन जैसे CA, Cost Accountant, इंजीनियरिंग या मेडिकल वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। एक्सपीरिएंस की बात करें तो कम से कम 1 साल का अनुभव एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर के रूप में (RBI की सेकंड शेड्यूल लिस्ट में शामिल बैंक) हो। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि NBFC, को-ऑपरेटिव बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनटेक या पेमेंट बैंक में किया गया अनुभव इस वैकेंसी के लिए मान्य नहीं होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट को स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। वह आवेदन किए गए राज्य की भाषा पढ़ना, लिखना और समझना जानता हो।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 स्टेट-वाइज वैकेंसी डिटेल

क्रम संख्याराज्यएससी (SC)एसटी (ST)ओबीसी (OBC)ईडब्ल्यूएस (EWS)जनरलकुल वैकेंसी
1गोवा2
1
4
1
7
15
2गुजरात174
87
313
116
470
1160
3जम्मू एवं कश्मीर1
0
2
1
6
10
4कर्नाटक67
33
121
45
184
450
5केरल7
3
13
5
22
50
6महाराष्ट्र72
36
130
48
199
485
7ओडिशा9
4
16
6
25
60
8पंजाब 7
3
13
5
22
50
9सिक्कम0
0
0
0
3
3
10तमिलनाडु9
4
16
6
25
60
11पश्चिम बंगाल 7
3
13
5
22
50
12 अरुणाचल प्रदेश0
0
1
0
5
6
13असम9
4
17
6
28
64
14मणिपुर1
0
3
1
7
12
15मेघालय1
0
1
0
5
7
16मिजोरम0
0
1
0
3
4
17नगालैंड1
0
2
0
5
8
18त्रिपुरा0
0
1
0
5
6
कुल36717866724510432500

Baroda LBO Selection Process: सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा?

Bank of Baroda LBO भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऑनलाइन एग्जाम पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल सेक्शन 4 होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल/इकोनॉमिक अवेयरनेस, रीजनिंग व क्वांटिटेटिव एबिलिटी। हर सेक्शन से 30 प्रश्न होंगे। हर सेक्शन के लिए 30 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में पास करने के लिए General/EWS कैंडिडेट को कम से कम 40%, SC/ST/OBC/PWD कैंडिडेट को कम से कम 35% मार्क्स हासिल करने होंगे।

Bank of Baroda Recruitment Application Fee: आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज अलग-अलग एप्लीकेशन फीस भरना होगा, जिसमें जनरल, इडब्ल्यूएस, ओबीसी को GST के साथ ₹850 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिलाएं, एक्स-सर्विसमैन को जीएसटी समेत ₹175 देने होंगे। फीस का भुगतान केवल डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए यानी ऑनलाइन माध्यम से होगा।

Bank of Baroda Recruitment 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें?

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
  • "Careers" सेक्शन में जाकर LBO Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • 4 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन करें।
  • वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें, क्यों इन्हीं पर भविष्य में संपर्क होगा।
  • आवेदन फॉर्म और फीस की रसीद को सेव करके रखें।

Bank of Baroda Recruitment 2025 Notification Direct Link

BOB Govt Bank Jobs 2025: आवेदन करने के वाले कैंडिडेट इन बातों का रखें ध्यान

आवेदन करने के वाले कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि चयनित उम्मीदवारों को वहीं पोस्टिंग मिलेगी जिस राज्य के लिए उन्होंने आवेदन किया होगा। रिजल्ट और इंटरव्यू कॉल लेटर की जानकारी बैंक की वेबसाइट पर ही मिलेगी। भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है