BSEB 10th Registration Last Date: बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब छात्र 15 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है। आवेदन करने का तरीका समेत डिटेल आगे पढ़ें।
BSEB Matric Exam 2026-27 Registration Date Extended: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 2026-2027 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले हैं तो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.org पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानें रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे?
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जो भी छात्र इस अवधि में रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें बोर्ड की साइट से एक प्री-फिल्ड डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म पर छात्र, उनके माता-पिता या अभिभावक और स्कूल प्रिंसिपल के साइन होना जरूरी है। साइन होने के बाद इस फॉर्म को स्कैन करके बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 12 सितंबर 2025 है। ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Bihar Board Exam 2026 Secondary लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- तय फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
Bihar Board 10th Exam 2026-2027 Registration Official Notice Here
ये भी पढ़ें- ITI करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है, जानिए सबसे ज्यादा वैकेंसी कहां?
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
बिहार बोर्ड ने 2025 में 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च को और 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च को जारी किया था। इस साल 10वीं की परीक्षा में 15,58,077 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के थे। इनमें से 12,79,294 छात्र पास हुए। पास होने वालों में 6,49,674 लड़कियां और 6,29,620 लड़के शामिल थे। कुल 82.11% छात्र सफल रहे।
ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स
