सार
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित हुई थी। जानिए बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आयेगा।
Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की ओर से 27 या 28 मार्च, 2024 के बीच बिहार बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2024 की घोषणा किये जाने की संभावना है। हालांकि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी किये जाने की डेट और समय के बारे में अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है।
रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल
एक बार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा होने के बाद, कक्षा 10 के छात्र जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी है ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दर्ज अपना रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर करना होगा।
प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से टॉपर्स की घोषणा
ऑफिशियल वेबसाइट पर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव होने से पहले बोर्ड की ओर से ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट जारी किये जाने की डेट और टाइम के बारे में जानकारी शेयर की जायेगी। उसके बाद तय डेट को बोर्ड हेड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये जायेंगे। नतीजों के साथ-साथ बोर्ड टॉपर लिंक, पास प्रतिशत आदि के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
एक बार बीएसईबी 10वीं परिणाम 2024 जारी होने के बाद, कक्षा 10 के छात्र अपने संबंधित परिणाम देखने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं:
biharboardonline.bihar.gov.in
बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने का तरीका
- बोर्ड की ऑफिशियलक वेबसाइट यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, छात्र उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024' (रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव होगा)।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें
Bihar Board 12th Result 2024 Date: जारी होने वाला है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, डेट, टाइम की घोषणा आज