सार

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बीटीएससी ने बिहार में आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है।

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने आज, 19 सितंबर को बिहार में आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के लिए कुल 1279 पदों पर बहाली की जाएगी।

Bihar ITI Trade Instructor 2023: वैकेंसी डिटेल्स

  • मशीनिस्ट: 30 वैकेंसी
  • रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 13 वैकेंसी
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल: 5 वैकेंसी
  • फिटर : 159 वैकेंसी
  • टर्नर: 32 वैकेंसी
  • मशीनिस्ट ग्राइंडर: 1 रिक्ति
  • मैकेनिक (ट्रैक्टर): 7 वैकेंसी
  • मैकेनिक (मोटर वाहन): 10 वैकेंसी
  • मैकेनिक (ऑटोबॉडी पेंटिंग): 5 वैकेंसी
  • मैकेनिक (ऑटोबॉडी रिपेयर): 2 वैकेंसी
  • मैकेनिक (डीजल): 88 वैकेंसी
  • वेल्डर : 100 वैकेंसी
  • प्लंबर: 38 वैकेंसी
  • फाउंड्रीमैन: 13 वैकेंसी
  • तकनीशियन (मेक्ट्रोनिक्स): 2 वैकेंसी
  • एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीशियन - 3डी प्रिंटिंग: 4 वैकेंसी
  • इलेक्ट्रीशियन: 178 वैकेंसी
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 133 वैकेंसी
  • वायरमैन: 20 वैकेंसी
  • इलेक्ट्रीशियन (पावर डिस्ट्रिब्यूशन): 5 वैकेंसी
  • सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 2 वैकेंसी
  • मैकेनिक (कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स/डिवाइस): 23 वैकेंसी
  • IoT तकनीशियन (स्मार्ट एग्रीकल्चर): 5 वैकेंसी
  • IoT तकनीशियन (स्मार्ट सिटी): 4 वैकेंसी
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 13 वैकेंसी
  • इनफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस: 120 वैकेंसी
  • सर्वेक्षक: 4 वैकेंसी
  • इंजीनियरिंग (ड्राइंग): 97 वैकेंसी
  • वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस: 166 वैकेंसी

Bihar ITI Trade Instructor 2023 Direct link to apply

बिहार आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023: जानिए कैसे आवेदन करें

  • आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'विज्ञापन संख्या-38/2023 से 52/2023 ट्रेड इंस्ट्रक्टर (विभिन्न पदों (डिग्री/डिप्लोमा) के लिए) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

BSEB Bihar STET आंसर की जारी, 20 सितंबर को इतने बजे तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

कोचिंग, IIT में एडमिशन, फिर पढ़ाई छोड़ी,आज इस वजह से फेमस है यह बिहारी

NTA Exam Calendar 2024 Released: जेईई मेन, नीट, सीयूईटी, यूजीसी नेट एग्जाम की डेट यहां चेक करें

IBPS Clerk 2023: क्लर्क मेन्स एग्जाम 7 अक्टूबर को, इंपोर्टेंट गाइडलाइन जारी, कब आयेगा एडमिट कार्ड ?