CSBC Bihar Constable Exam 2025 Guidelines: बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू है। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। जानिए इंपोर्टेंट गाइडलाइन और डॉक्यूमेंट्स डिटेल जो एग्जाम सेंटर पर ले जानें जरूरी हैं।
Bihar Police Constable Exam 2025 Rules Dos Donts: CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19,838 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली होगी। यह भर्ती परीक्षा 6 चरणों में 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित होगी। हर परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। लेकिन एग्जाम सेंटर पर एंट्री सुबह 9 बजकर 30 मिनट से ही शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर का गेट 10 बजकर 30 मिनट पर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। जानिए बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल और इंपोर्टेंट गाइडलाइन, जिसका पालन करना परीक्षा में शामिल होने जा रहे हर अभ्यर्थी के लिए जरूरी है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2025 का आयोजन 627 परीक्षा केंद्रों पर
बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में परीक्षा के लिए कुल 627 सेंटर बनाए गए हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारु तरीके से कराई जा सके।
ये भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: कब जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली CSAS अलॉटमेंट लिस्ट, जानिए डेट
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइंस और इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थी अपने-अपने अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। एंट्री सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी। एग्जाम सेंटर का गेट 10 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। इस लिए सुबह साढ़े 10 बजे से पहले ही पहुंच जाएं।
परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी दो जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाना बिल्कुल न भूलें। पहला अपना बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड और दूसरा एक वैध पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड में से एक जरूर अपने साथ रखें। इनके बिना भी आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी।
परीक्षा में OMR शीट भरने के लिए पेन सेंटर पर ही दिया जाएगा, इसलिए कोई भी पेन, पेंसिल या स्टेशनरी साथ न लाएं।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, वाई-फाई डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक पेन जैसी चीजें सख्त रूप से प्रतिबंधित हैं। पकड़े जाने पर बिहार लोक परीक्षा अधिनियम, 2024 और भारतीय न्याय संहिता, 2024 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ऐसी चीजें न ले जाएं।
परीक्षा के बाद जब तक आपकी OMR शीट को सील नहीं किया जाता, तब तक कोई भी अभ्यर्थी बाहर नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें- MBBS स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 स्कॉलरशिप: आसानी से पूरा होगा डॉक्टर बनने का सपना
