सार
Bihar STET Result 2022: बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com., biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
एजुकेशन डेस्क। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से सेकेंडरील टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2022 कॉमर्स का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। एसटीईटी के कैंडिडेट्स का एग्जाम दे चुके कैंडिडेट्स को काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार था। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com., biharboardonline.bihar.gov.in पर कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को रिजल्ट के लिंक पर मांगी गई जरूरी डीटेल्स फिल करनी होगी।
बिहार STET कॉमर्स 2022 रिजल्ट: सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) कॉमर्स 2022 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए biharboardonline.com., biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लॉगिन आईडी से एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड यानी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा तो उसे डाउनलोड कर प्रिंट अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें. CSIR Net Admit Card 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, कैंडिडेट्स यहां से करें डाउनलोड
bihar STET commerce result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) कॉमर्स का रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी गई है। बिहार एसटीईटी कॉमर्स 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 3 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक ली गई थी। एग्जाम में तकरीबन 8 हजार कैंडिडेट शामिल हुए थे।
Bihar STET Result 2022: एग्जाम 6 मार्च 2023 को आयोजित किया गया था। एग्जाम में एक-एक नंबर के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ही आए थे। एसटीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी। इसके अलावा परीक्षा में जनरल कैंडिडेट के पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत था जबकि एससी/एसटी, हैंडिकैप्ड और वुमेन कैंडिडेट के लिए पासिंग मार्क्स 40 परसेंट था।
Bihar STET Result 2022: यहां करें डाउनलोड
- कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर बिहार एसटीईटी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक डीटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
- बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।