सार
बीएसईबी की ओर से बिहार डीएलएड 2024 डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.in पर लॉग इन करके अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
BSEB Bihar DElEd 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डीएलएड 2024 के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। साथ ही डीएलएड एंट्रेस एग्जाम 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो भी ओपन कर दी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.in पर लॉग इन करके अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
इन उम्मीदवारों के डमी एडमिट कार्ड जारी किये
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि उन सभी उम्मीदवारों को डमी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दिए हैं और फीस का भुगतान कर दिया है।
22 से 26 फरवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
इसमें कहा गया है कि डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विंडो 22 से 26 फरवरी तक खुली रहेगी। बीएसईबी ने उम्मीदवारों से इस विंडो के दौरान डमी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी को वेरिफाइड करने और यदि आवश्यक हो तो बदलाव करने के लिए कहा है।
कैटेगरी बदलने के लिए भरनी होगी एक्स्ट्रा फीस
जो उम्मीदवार अपनी कैटेगरी बदलना चाहते हैं उन्हें एक्स्ट्रा फीस का भुगतान करना होगा। बोर्ड ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार इस अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करता है तो ऑरिजनल एडमिट कार्ड नहीं मिलेंगे। बीएसईबी ने बताया है कि एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए 26 फरवरी की समय सीमा के बाद कोई मौका नहीं दिया जायेगा।
BSEB Bihar DElEd 2024 dummy admit card direct link here
बीएसईबी बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.in पर जाएं।
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- डमी एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें।
- यदि आवश्यक हो तो एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करें।
ये भी पढ़ें
एलन मस्क को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? योग्यता पर उठ रहे सवाल
कितनी है IAS टीना डाबी की सैलरी, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं