CA September Result Toppers List 2025: ICAI ने सितंबर 2025 के सीए फाइनल, इंटर, फाउंडेशन कोर्स रिजल्ट जारी कर दिए हैं। टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है। इस बार मुकुंद अग्रवाल, नेहा खनवानी और एल राजलक्ष्मी अपने-अपने कोर्स में ऑल इंडिया टॉपर्स हैं। जानिए

ICAI CA September Result Toppers 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में हुई सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। इस बार मुकुंद अग्रवाल, नेहा खनवानी और एल राजलक्ष्मी अपने-अपने कोर्स में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। जानिए कौन हैं ये टॉपर्स, किस कोर्स में किया टॉप और कितने नंबर मिले।

CA Final Result टॉपर 2025 बने मुकुंद अग्रवाल

इस साल सीए फाइनल एग्जाम 2025 में कुल 81,852 उम्मीदवारों ने 458 सेंटरों पर परीक्षा दी थी। ICAI के अनुसार, ग्रुप 1 की पास प्रतिशत रही 24.66%, ग्रुप 2 की पास प्रतिशत रही 25.26%। वहीं दोनों ग्रुप मिलाकर 16.23% उम्मीदवार पास हुए। टॉपर्स की लिस्ट (CA Final 2025) की बात करें तो, धामनौद के मुकुंद अग्रवाल 500 अंक (83.33%) लाकर टॉपर बने हैं। सेकंड टॉपर हैं केहैदराबाद तेजस मुंदड़ा जिन्होंने 492 अंक (82%) हासिल किए हैं और थर्ड टॉपर हैं अलवर के बाकुल गुप्ता जिन्हें 489 अंक (81.50%) मिले हैं।

CA Intermediate Topper 2025: नेहा खनवानी ने किया टॉप

इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कुल 1,59,779 उम्मीदवारों ने 548 परीक्षा केंद्रों पर भाग लिया। ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 9.43% रहा, ग्रुप 2 का पास प्रतिशत रही 27.14% और दोनों ग्रुप में 10.06% उम्मीदवार पास हुए।

CA Intermediate 2025: टॉपर्स लिस्ट

  • नेहा खनवानी (जयपुर)- 505/600 अंक (84.17%)
  • कृति शर्मा (अहमदाबाद)- 503/600 अंक (83.83%)
  • अक्षत बीरेंद्र नौटियाल (मुंबई)- 500/600 अंक (83.33%)

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना जैसे बनना है टॉप क्रिकेटर? जानिए कैसे करें तैयारी और कहां मिलती है ट्रेनिंग

CA Foundation Result Topper 2025: एल राजलक्ष्मी बनीं टॉपर

CA Foundation Exam 2025 में 98,827 छात्र 544 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए थे। कुल पास प्रतिशत 14.78% रहा। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 15.74% और महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 13.76% रहा।

CA Foundation 2025 टॉपर्स लिस्ट

  • एल राजलक्ष्मी (चेन्नई)- 360 अंक (90%)
  • प्रेम अग्रवाल (सूरत)- 354 अंक (88.50%)
  • नील राजेश शाह (मुंबई)- 353 अंक (88.25%)

कैसे देखें अपना ICAI सीए रिजल्ट 2025?

उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर ICAI की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.nic.in पर अपने मार्क्स और रिजल्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ICAI CA सितंबर 2025 रिजल्ट जारी, यहां देखें मेरिट लिस्ट, जानिए अब आगे क्या?