सार

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) की तरफ से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार, इस साल नीट पीजी के एग्जाम 5 मार्च से होंगे। एडमिट कार्ड 27 फरवरी को आएगा और रिजल्ट 31 मार्च, 2023 को जारी होगा।

करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2023) पोस्टपोन होगा या नहीं? इसका फैसला आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हो सकता है। परीक्षा टालने की मांग वाली याचिका पर आज जस्टिस रवींद्र भट और दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई करेगी। बता दें कि इस बार नीट पीजी का आयोजन 5 मार्च से होने जा रही है। जिसको लेकर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई है। परीक्षा पोस्टपोन करने और इंटर्नशिप कट ऑफ की डेट आगे बढ़ाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। छात्रों की तरफ से कहा जा रहा है कि ऐसे कैंडिडेट्स जो इंटर्नशिप कर रहे हैं, उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है।

नीट पीजी 2023 पर 24 फरवरी को 'सुप्रीम' सुनवाई

बता दें कि इससे पहले नीट पीजी 2023 पोस्टपोन की मांग वाली याचिका 24 फरवरी, 2023 को हुई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने NBEMS को मांगी गई जानकारी और छात्रों की समस्या के समाधान पर अपना पक्ष रखने को कहा गया था। इसके बाद सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख तय हुई थी।

कब होगा एग्जाम

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार, इस साल नीट पीजी के एग्जाम 5 मार्च से होंगे। एडमिट कार्ड 27 फरवरी को आएगा और रिजल्ट 31 मार्च, 2023 को जारी होगा। छात्रों की मांग है कि एग्जाम को कम से कम दो से तीन महीने तक आगे बढ़ाया जाए। इसका मतलब परीक्षा मई या जून के लास्ट में हो, जिससे छात्रों को थोड़ा टाइम मिल सके।

इसे भी पढ़ें

राजस्थान के बस के बाहर 'पेपर लीक' रोक पाना ! 2019 के बाद हर साल औसतन 3 पेपर लीक, दांव पर 40 लाख छात्र-छात्राओं का फ्यूचर

 

मौका चूक न जाए.. BSF में चाहिए जॉब तो आज ही अप्लाई कर दें, योग्यता 10वीं-12वीं पास, सैलरी 80,000