सार
CAT 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी।
CAT 2024 registration last date: आईआईएम कलकत्ता की ओर से आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2024 को समाप्त हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया और इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे CAT 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए डेडलाइन 13 सितंबर को शाम 5 बजे तक है।
CAT 2024 एग्जाम डेट्स एंड डिटेल्स
- एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
- परीक्षा 24 नवंबर को 170 शहरों में आयोजित की जाएगी।
- जेनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस ₹2,500 है, जबकि रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस ₹1,250 है।
CAT 2024 योग्यता
बैचलर की डिग्री: आवेदन के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंक या समान CGPA होना चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PwD) के लिए पात्रता मानदंड 45 प्रतिशत अंक है।
CAT 2024: कैटेगरी वाइज सीट रिजर्वेशन
- SC के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
- ST के लिए 7.5 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
- NC-OBC के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
- EWS के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
CAT 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करें और यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें।
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एप्लीकेशनल फॉर्म भरें।
- अब डिटेल भरकर और ऑनलाइन फीस पेमेंट करके आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- कैंडिडेट को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रसे की वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा।
- OTP वेरिफाइ होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
- विदेश में रहने वाले उम्मीदवारों को केवल ईमेल पर OTP मिलेगा।
- बता दें कि कैंडिडेट पेमेंट करने के बाद, आवेदन में कोई परिवर्तन नहीं कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
सीताराम येचुरी: पढ़ाई में गाड़े झंडे, पर इस वजह से अधूरा रहा PhD सपना
Hindi Diwas Quiz: हिंदी कितना जानते हैं आप? दें इन 10 सवालों के जवाब