CBSE LOC Form Submission: सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए LOC फॉर्म सबमिशन पोर्टल फिर से खोला है। स्कूल 8 अक्टूबर तक सामान्य और 11 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं। जानिए पूरी डेडलाइन, कक्षा 10-12 का एग्जाम शेड्यूल समेत डिटेल।
CBSE Board Exam 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CBSE बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए LOC (List of Candidates) फॉर्म सबमिशन पोर्टल फिर से खोल दिया है। अब उन स्कूलों के लिए मौका है जिन्होंने अब तक अपने छात्रों के लिए LOC फॉर्म नहीं भरा। यह कदम बोर्ड ने इसलिए उठाया क्योंकि कई स्कूल निर्धारित समय में फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए थे।
LOC फॉर्म सबमिशन इंपोर्टेंट डेट्स
- सामान्य सबमिशन: अब तक की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2025 तक है।
- लेट फीस के साथ सबमिशन: लेट फीस जमा कर फॉर्म 11 अक्टूबर 2025 तक भरा जा सकता है।
- बोर्ड ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो स्कूल समय पर LOC फॉर्म नहीं भरेंगे, उन्हें पूरी जिम्मेदारी खुद उठानी होगी। ऐसे स्कूलों के छात्र बोर्ड एग्जाम 2026 में बैठने के पात्र नहीं होंगे।
LOC फॉर्म सबमिट कैसे करें?
स्कूल अपने छात्रों की लिस्ट और अन्य जरूरी जानकारी भरकर अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर तय समय तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CBSE या ICSE कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बेस्ट स्कूल बोर्ड कौन सा है?
CBSE 2026 बोर्ड परीक्षा कब से शुरू है?
बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। जिसके अनुसार एग्जाम की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से हो रही है और कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 9 मार्च 2026 को समाप्त हो रही है, जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का समापन 9 अप्रैल 2026 को हो रहा है। ज्यादातर सब्जेक्ट्स की परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक है। कुछ सब्जेक्ट्स के परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में कितने छात्र शामिल होंगे?
2026 में लगभग 45 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 में परीक्षा देंगे। ये छात्र भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ 26 अन्य देशों से भी शामिल होंगे। कुल 204 विषयों में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई की ओर से स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते LOC फॉर्म भरें और लेट फीस की सुविधा का सही उपयोग करें। फॉर्म सबमिट न करने पर छात्रों को एग्जाम में शामिल होने में परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- विकसित भारत बिल्डथॉन 2025: देशभर के स्टूडेंट्स के लिए इनोवेशन का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
