सार

सीबीएसई ने कई स्कूलों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है। वहीं कुछ को डाउन ग्रेड भी किया गया है। सीबीएसई की ओर से इन स्कूलों की व्यवस्था चेक करने के लिए किये गये सरप्राइज इंस्पेक्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है।

 

CBSE disaffiliates and downgrades multiple schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन स्कूलों की एक लिस्ट जारी की है, जिनकी विभिन्न कारणों से मान्यता रद्द कर दी गई है और कुछ को डाउनग्रेड कर दिया गया है। इन स्कूलों में एफिलिएशन और एग्जामिनेशन बायलॉज का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में देशभर में सीबीएसई की ओर से किये गये सरप्राइज इंस्पेक्शन के दौरान कदाचार के कई मामले सामने आए। यह बात सामने आई की ये स्कूल सीबीएसई की ओर से समय-समय पर जारी गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे थे।

ऑफिशियन नोटिस में कहा गया

ऑफिशियन नोटिस में कहा गया है कि देश भर के सीबीएसई स्कूलों में गाइडलाइंस और इंस्ट्रक्शंस फॉलो किये जाने को लेकर किये गये औचक निरीक्षण में यह पाया गया कि कुछ स्कूल में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे। अनुचित छात्रों का एडमिशन रिकॉर्ड भी सही नहीं था। और अन्य कई कदाचार के मामले थे। पूरी जांच के बाद बोर्ड ने इन स्कूलों का एफिलिएशन रद्द कर दिया और कुछ को डाउनग्रेड कर दिया।

इन स्कूलों की मान्यता रद्द

1 प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान

2 ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान

3 द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़

4 विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़

5 करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर

6 राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र

7 पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र

8 साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम

9 सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, म.प्र

10 लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

11 ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी

12 क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर, यूपी

13 पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल

14 मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल

15 ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड

16 सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

17 भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

18 नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

19 चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, दिल्ली-39

20 मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

इन 3 स्कूलों का डाउनग्रेड 

1 विवेकानन्द स्कूल, नरेला, दिल्ली

2 श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो, जिला। बटिंडा, पंजाब

3 श्रीराम अकादमी, बारपेटा, असम

इन स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का अब क्या होगा?

बता दें कि सीबीएसई ने जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें पढ़ रहे स्टूडेंट्स को स्कूल की दूसरी ब्रांच में या फिर सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया जायेगा। हालांकि ऐसा करने से पहले छात्रों के अभिभावकों की अनुमति ली जाएगी और साथ ही स्टूडेंट्स की फीस भी वापस की जाएगी।