Bal Diwas Bhashan 2025: बाल दिवस 2025 पर स्कूल में भाषण देने की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पढ़ें 1 मिनट का शानदार बाल दिवस भाषण, जो फटाफट याद हो जाए। बाल दिवस भाषण की शुरुआत कैसे करें और किन बातों का जिक्र करें, सबकुछ जानिए।
Childrens Day speech 2025 In Hindi: हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है, जिनका जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था। उन्हें बच्चे बहुत प्रिय थे और बच्चे उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहकर बुलाते थे। बाल दिवस सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की याद दिलाने का दिन है। बाल दिवस पर पूरे देश के स्कूलों में भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। अगर आप भी स्कूल या किसी कार्यक्रम में बाल दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं, तो यहां हम बता रहे हैं, 1 मिनट का शानदार भाषण, साथ ही स्पीच शुरू करने का सही तरीका क्या है, वो भी जान लें।
बाल दिवस भाषण की शुरुआत कैसे करें?
जब आप मंच पर जाएं, तो मुस्कुराकर आत्मविश्वास के साथ शुरुआत करें। आप नीचे बताए अनुसार शुरुआत कर सकते हैं-
"सुप्रभात सभी को! आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों, आज हम सब यहां एक बहुत ही खास दिन बाल दिवस को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।" इस लाइन के बाद थोड़ी देर रुकें, सभी को एक बार देखें और फिर आगे बोलें।
1 मिनट का बाल दिवस भाषण 2025 (Children’s Day Speech in Hindi)
भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनका मानना था कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि बच्चों को प्यार, शिक्षा और अवसर देना समाज की जिम्मेदारी है। चाचा नेहरू हमेशा कहते थे ‘बच्चे देश की आत्मा हैं।’ इसलिए हमें हर बच्चे को खुशहाल और सुरक्षित बचपन देने का प्रयास करना चाहिए। आइए, आज के दिन हम सभी ये संकल्प लें कि किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं रहने देंगे। यही चाचा नेहरू के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे थे पंडित जवाहरलाल नेहरू? जानिए कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड से ली कौन सी डिग्रियां
बाल दिवस फैक्ट्स जो भाषण-निबंध में जोड़ सकते हैं
- पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था।
- उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और लंदन के इनर टेंपल से लॉ की पढ़ाई की थी।
- नेहरू जी ने बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं और नीतियां शुरू कीं।
- 1964 में उनके निधन के बाद से हर साल उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
ये भी पढ़ें- SCIFF 2025: बाल दिवस से शुरू होगा बच्चों का फिल्म फेस्टिवल, 25 देशों की 100 फिल्में स्कूलों में
अगर आप बाल दिवस भाषण स्कूल, कॉलेज या पब्लिक इवेंट में देते हैं, तो शुरुआत आत्मविश्वास से करें और अंत में मुस्कुराकर “जय हिंद” कहें , यह भाषण को एक परफेक्ट क्लोजिंग देगा।
