सार
रिजल्ट, स्कोर कार्ड को एक्जामिनेशन अथॉरिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में काउंसलिंग और एक्जामिनेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा।
CLAT 2024 Result: क्लैट 2024 यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनवर्सिटीज की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट, स्कोर कार्ड को एक्जामिनेशन अथॉरिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में काउंसलिंग और एक्जामिनेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा।
कैसे क्लैट का रिजल्ट करेंगे डाउनलोड (How to Download CLAT 2024 Result)
CLAT 2024 का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है। वेबसाइट पर क्लिक कर वहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर उसे डाउनलोड किया जा सकता है। कोई भी अभ्यर्थी इस तरह रिजल्ट को डाउनलोड कर सकता है।
- CLAT की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद CLAT रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- फिर वहां अपना एप्लीकेशन नंबर/एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि को भरने के बाद लॉगिन करें।
- CLAT 2024 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट दिखने के बाद प्रिंट का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक कर उसे प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकेगा।
कब से काउंसलिंग?
क्लैट 2024 की प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर को पूरे देश के 139 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। लॉ एंट्रेंस एडमिशन टेस्ट में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। CLAT UG रिजल्ट और PG रिजल्ट आने के बाद एडमिशन्स की शुरूआत होगी। कैंडिडेट्स 12 से 22 दिसंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे।
TISS एकेडमिक ईयर 2024-25 का कैलेंडर…
024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) प्रस्तावित सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) का उपयोग करेगा। इसमें दो को छोड़कर जिसमें एडमिशन राष्ट्रीय स्तर की प्रबंधन प्रवेश परीक्षा CAT के आधार पर किया जाएगा। संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और लेबर रिलेशन में मास्टर ऑफ आर्ट्स और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट, चेंज एंड लीडरशिप में मास्टर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट 2023) के आधार पर होगा, जबकि अन्य सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी का उपयोग किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…