सार
CMAT 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 23 अप्रैल, 2024 को exams.nta.ac.in पर समाप्त हो रही है। आवेदन करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
CMAT 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 23 अप्रैल, 2024 को CMAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगी। वैसे कैंडिडेट जो कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) -2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो आज रात 9.50 बजे तक ओपन रहेगा। फीस पेमेंट रात 11.50 बजे तक कर सकते हैं।
CMAT 2024 फॉर्म करेक्शन विंडो डेट
CMAT 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज होने के बाद एनटीए की ओर से फॉर्म करेक्शन विंडो 24 अप्रैल को ओपन की जायेगी। CMAT 2024 फॉर्म करेक्शन विंडो के जरिए कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म डिटेल में कुछ जरूरी सुधार 24 से 26 अप्रैल, 2024 तक कर सकते हैं।
CMAT 2024 के लिए कौन कर सकता है आवेदन, आयु सीमा
CMAT 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी चाहिए। ग्रेजुएशन लास्ट वर्ष के कैंडिडेट जिनका रिजल्ट एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए एडमिशन शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा वे भी सीएमएटी-2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
CMAT 2024 रजिस्ट्रेशन फीस
- जनरल पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 2000 रुपये
- महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
- जनरल-ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-(एनसीएल) के लिए आवेदन शुल्क पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर के लिए-1000 रुपये है।
- अधिक संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट CMAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
CMAT 2024 registration Direct link
CMAT 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध CMAT 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल भरना होगा।
- रजिस्ट्रेशन डिटेल भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और अब पेज पर लॉगइन करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें
MP board 10, 12 रिजल्ट 2024 कब? जानिए डेट, रोल नंबर से कैसे चेक करें
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से, यहां चेक करें फीस समेत पूरी डिटेल