सार
CRPF Tradesman Bharti 2023: सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन 2023 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ऑल इंडिया लेवल एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में एक जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
CRPF Tradesman Recruitment exam 2023: सीरआरपीफ की ओर से जारी नोटिफिकेशन में टेक्निकल इश्यू के कारण कॉन्स्टेबल (तकनीकी/ट्रेड्समैन), पायनियर और कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा सके थे लेकिन अब परीक्षा की डेट के हिसाब से स्टेप बाई स्टेप कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम संबंधी सभी गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करें। इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के कोई भी दिक्कल आए तो दी गई वेबसाइट पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें. UPSSSC VDO Re Exam 2023: वीडीओ री-एग्जाम 26 और 27 जून को, एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
9212 पदों पर सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती
CRPF Tradesman bharti 2023: जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत कुल 9212 पदों पर सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती की जानी है। इनमें से 9105 पद मेल कैंडिडेट के लिए और 107 पोस्ट पर फीमेल कैंडिडेट की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए सैलरी स्ट्रक्चर लेवल-3 (21,700 - 69,100 रुपये) है। इन पदों में बिग्लर, कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, नाई, धोबी और बढ़ई समेत अन्य पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें. ICAR PG and PhD Exam Date 2023: नौ जुलाई को होगा आईसीएआर पीजी और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, यहां देखें डीटेल्स
CRPF Tradesman Admit Card 2023 करें डाउनलोड
- कैंडिडेट पहले अधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं।
- होम पेज ओपेन होने पर कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन डीटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें।
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेकर रख लें।