सार

CBSE की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन शुरू हो गया है। उम्मीदवार बिना देरी किए अपना फॉर्म अप्लाई कर दें। सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की लिंक एक्टिव हो गई है।

करियर डेस्क : CTET का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई में होने वाले एग्जाम का नोटिफिकेशन (CTET July 2023 Notification) जारी कर दिया है। 27 अप्रैल, 2023 से सीटेट जुलाई 2023 का आवेदन शुरू हो गया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर आवेदन लिंक एक्टिव हो गई है।

CTET July 2023 नोटिफिकेशन

सीटेट नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटेट जुलाई 2023 का आवेदन शुरू हो गया है। उम्मीदवार 26 मई, 2023 से पहले अपना फॉर्म भर दें। इसके बाद किसी का फॉर्म भरा नहीं जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़कर ही फॉर्म भरें।

सीबीएसई सीटेट जुलाई 2023 इस तरह करें आवेदन

  • सबसे पहले CBSE CTET की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर CTET July 2023 Registration लिंक पर टैप करें.
  • एक पेज ओपन होगा, इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन भरें और आवदेन फीस का भुगतान करें.
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और एक हार्ड कॉपी अपना पास सेव रख लें.

CTET July 2023 Exam Pattern

सीटेट एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं। पहला पेपर क्लास 1 से 5 तक टीचर बनने वाले कैंडिडेट्स के लिए होते हैं। वहीं, दूसरा पेपर पास करने वाले क्लास 6th से 8th के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलिजिबिल होते हैं। CTET के दोनों पेपर में बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्न आते हैं। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

CTET Exam क्या है

सीटेट एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है। हर साल जुलाई और दिसंबर में इसका नोटिफिकेशन जारी होता है। केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय में टीचर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सीटेट पास करना अनिवार्य होता है। हर बार सीटेट एग्जाम में लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। पहले सीटेट का सर्टिफिकेट 9 साल के लिए मान्य होता था, अब इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें

SIHFW Recruitment 2023 : इस राज्य में सरकारी नौकरी की भरमार, 10 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस डिग्री वाले करें अप्लाई

 

BARC में सरकारी नौकरी पाएं : 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई, अधिकतम उम्र 35 साल, सैलरी 56 हजार तक