सार

CUET UG 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका है। NTA ने 26 से 28 मार्च तक करेक्शन विंडो खोली है। जानें क्या बदल सकते हैं और कैसे करें सुधार। CUET UG 2025 एग्जाम डेट और मोड समेत पूरी जानकारी।

CUET UG 2025 Application Form Correction Window: अगर आपने CUET UG 2025 के लिए आवेदन किया है और आवेदन फॉर्म में किसी गलती को सुधारना चाहते हैं, तो बता दें कि NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने आवेदन फॉर्म में सुधार (CUET UG 2025 Correction Window) का मौका दे दिया है। यह सुविधा आज, 26 मार्च से 28 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। CUET UG 2025 का एग्जाम 8 मई से 1 जून 2025 तक आयोजित होगा। देश में निर्धारित एग्जाम सेंटर पर परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में होगी।

CUET UG 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में क्या बदल सकते हैं और क्या नहीं?

CUET UG 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी और वर्तमान पता, इमरजेंसी संपर्क नंबर जैसी जानकारियों को बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में अभ्यर्थी जिन जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं, उसमें हैं-

  • नाम, पिता का नाम, माता का नाम
  • 10वीं और 12वीं के एजुकेशनल डिटेल्स
  • जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी (कैटेगरी)
  • दिव्यांगता (PwD/PwBD) संबंधी जानकारी
  • फोटो और हस्ताक्षर

CUET UG 2025: क्या एग्जाम सिटी, सब्जेक्ट बदलने का भी मिलेगा मौका?

हां, CUET UG 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार अपने स्थायी और वर्तमान पते के अनुसार परीक्षा केंद्र (Exam City) में बदलाव कर सकते हैं। ogha आवेदन फॉर्म में विषय जोड़ने या बदलने की सुविधा भी दी गई है। उम्मीदवार 5 विषयों तक चयन कर सकते हैं, जिसमें भाषा और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट भी शामिल है।

CUET UG 2025: फॉर्म करेक्शन के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अगर फॉर्म में किसी बदलाव के कारण आवेदन शुल्क (Fee) बढ़ता है, तो उम्मीदवार को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान के सुधार स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

CUET UG 2025 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट कहां देखें?

  • उम्मीदवारों को nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विज़िट करने की सलाह दी जाती है।
  • किसी भी समस्या के लिए 011-40759000 पर कॉल करें या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेजें।
  • NTA के ऑफिशियल नोटिफिकेशन और सीधे आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए CUET UG 2025 पर क्लिक करें।