CUET UG 2025 Participating Universities List: सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के बाद 240+ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा। जानिए सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड, प्राइवेट और सरकारी संस्थानों की पूरी लिस्ट और एडमिशन प्रोसेस।
CUET UG Result 2025 Participating Universities List: CUET UG स्कोर के आधार पर इस बार देशभर में 240+ विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में छात्रों को एडमिशन देंगे, जिसमें केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट संस्थान शामिल हैं। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central Universities)के 49, राज्य यूनिवर्सिटी (State Universities)के 35, डीम्ड यूनिवर्सिटी के 25, प्राइवेट यूनिवर्सिटी 129 व अन्य सरकारी संस्थान से 5 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं।
Central Universities: केंद्रीय विश्वविद्यालय की लिस्ट
केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बी.एच.यू., जे.एन.यू., जामिया मिलिया इस्लामिया, ए.एम.यू., राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय/केरल/ओडिशा/पंजाब/दक्षिण बिहार/तमिलनाडु, डॉ. हरिसिंह गौर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, एचएनबी गढ़वाल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं। लिस्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।
State Universities: राज्य विश्वविद्यालय की लिस्ट
इसमें दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (भोपाल), देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (इंदौर), जम्मू/श्रीनगर के क्लस्टर विश्वविद्यालय, कॉटन विश्वविद्यालय (असम) आदि हैं। पूरी लिस्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।
डीम्ड और अन्य सरकारी संस्थानों की लिस्ट
इसमें सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (पुणे), मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, अमृता विश्व विद्यापीठम जैसे प्रमुख डीएमडी विश्वविद्यालय शामिल हैं। पूरी लिस्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।
OTHER GOVERNMENT INSTITUTIONS List
प्राइवेट विश्वविद्यालय की लिस्ट
एमिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिव नादर यूनिवर्सिटी, सोमैया विद्याविहार यूनिवर्सिटी (मुंबई) आदि पूरी लिस्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।
CUET UG Result 2025: यूजी एडमिशन प्रोसेस (Step-by-step)
CUET UG रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें। इसके लिए सबसे पहले-
CUET UG स्कोर देखें: रिजल्ट घोषित होते ही अपने मार्क्स डाउनलोड करें।
लिस्ट ब्राउज करें: ऊपर बताई गई यूनिवर्सिटीज की लिस्ट देखें और अपनी पसंद सेलेक्ट करें।
यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें: हर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट (जैसे admission.uod.ac.in- DU जो रजिस्ट्रेशन के लिए खुला है) पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म: CUET रोल नंबर, 10th-12th मार्क्स, आईडी डॉक्यूमेंट, फोटो-सिग्नेचर आदि समय पर अपलोड करें (जैसे Allahabad University के Samarth Portal पर 30 जून–15 जुलाई तक फेज‑1 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, ऐसे ही अन्य पसंद के कॉलेज की डेट पर नजर रखें)
कोर्स/कॉलेज सिलेक्शन: स्कोर कार्ड के जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपनी फील्ड और कॉलेज चुनें।
फीस भुगतान: विकल्प चुनने के बाद एडमिशन फीस का ई-पेमेंट करें।
स्लीप डाउनलोड करें: रसीद और बाद में काउंसलिंग कॉल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें।
डेडलाइन पर नजर रखें: प्रत्येक कॉलेज की अपनी समय सीमा होती है। इसलिए रजिस्ट्रेशन डेट पर नजर रखें।
डॉक्यूमेंट तैयार रखें: जैसे कास्ट, पीडब्ल्यूडी, डोमिसाइल, लेटेस्ट फोटोग्राफ्स।
