DDA 10th Pass Jobs Delhi 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एमटीएस के 745 पदों के लिए भर्तियों का ऐलान किया है। 10वीं पास उम्मीदवार 6 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल्स।
DDA MTS Recruitment 2025: दिल्ली में रहने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 745 पदों पर भर्ती निकाली है और खास बात यह है कि इसके लिए केवल 10वीं पास होना ही जरूरी है। यानी अब बिना ज्यादा पढ़ाई किए भी उम्मीदवार राजधानी में सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। । ये भर्ती ग्रुप-C कैटेगरी के तहत निकाली गई है और DDA की ओर से जारी कुल 1,732 पदों वाले बड़े भर्ती नोटिफिकेशन का हिस्सा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2025 है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली MTS भर्ती 2025: किस कैटेगरी के लिए कितनी वैकेंसी?
इस भर्ती में कुल 745 पद हैं, जिनमें अलग-अलग कैटेगरी के लिए सीटें इस तरह बांटी गई हैं-
- जनरल (UR): 298
- ईडब्ल्यूएस (EWS): 84
- एससी (SC): 91
- एसटी (ST): 63
- ओबीसी (OBC): 209
ग्रुप C सरकारी नौकरी दिल्ली: सैलरी कितनी मिलेगी?
MTS पद Group-C कैटेगरी में आता है। इस पद पर बेसिक सैलरी लगभग 56,900 रुपये प्रति माह तक है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अलग-अलग भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
MTS भर्ती आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 10वीं (मैट्रिक) पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्र की बात करें तो 18 साल से लेकर 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल तक की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7500 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, कितनी है फीस और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
DDA MTS सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
भर्ती की प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी होगी। पहला- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)। इसमें जनरल नॉलेज, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश से सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में होने की संभावना है। दूसरे राउंड में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) होगा। इसमें लिखित परीक्षा पास करने वालों को डॉक्यूमेंट चेकिंग के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों स्टेज में प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी।
DDA MTS Recruitment 2025 Official Notification Check Here
ये भी पढ़ें- SBI Clerk Prelims 2025: सिर्फ 60 मिनट में सॉल्व करने होंगे 100 सवाल, 20 सितंबर से शुरू है एग्जाम
