सार

DoT Recruitment 2024: दूरसंचार विभाग में सब-डिविजनल इंजीनियर के पदों पर भर्ती। डेप्युटेशन के आधार पर होगी नियुक्ति, 26 दिसंबर तक करें आवेदन।

DoT Recruitment 2024: दूरसंचार विभाग (DoT) ने 2024 में सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती टेलीकॉम इंजीनियरिंग सर्विसेज ग्रुप 'B' (TES Group 'B') के तहत होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 26 दिसंबर, 2024 तक चलेगी।

डेप्युटेशन के आधार पर होगी भर्ती, कई शहरों में पोस्टिंग

दूरसंचार विभाग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। यह भर्ती डेप्युटेशन के आधार पर होगी और सफल उम्मीदवारों को देशभर के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग मिलेगी। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है- "डेप्युटेशन की अवधि, जिसमें किसी अन्य केंद्रीय विभाग या संगठन में पहले से चल रही अवधि भी शामिल है, सामान्यतः तीन साल से अधिक नहीं होगी।"

आयु सीमा (Age Limit)

  • डेप्युटेशन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 26 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जाएगी।

DoT Recruitment 2024: वेतनमान (Pay Scale)

  • चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल-8 के तहत सैलरी मिलेगी।
  • वेतन ₹47,600 से ₹1,51,100 के बीच रहेगा।

DoT Recruitment 2024: शहरवार पदों का विवरण (City-Wise Vacancies)

  • अहमदाबाद: 3 पद
  • नई दिल्ली: 22 पद
  • एर्नाकुलम: 1 पद
  • गंगटोक: 1 पद
  • गुवाहाटी: 1 पद
  • जम्मू: 2 पद
  • कोलकाता: 4 पद
  • मेरठ: 2 पद
  • मुंबई: 4 पद
  • नागपुर: 2 पद
  • शिलॉन्ग: 3 पद
  • शिमला: 2 पद
  • सिकंदराबाद: 1 पद
  • कुल पद: 48

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • आवेदन संबंधित कैडर अथॉरिटी या विभाग प्रमुख के माध्यम से फॉरवर्ड किए जाने चाहिए।
  • चयनित उम्मीदवारों को तुरंत डेप्युटेशन पर भेजने की तैयारी होनी चाहिए।
  • केवल सही प्रक्रिया और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • अनियमित, अधूरे या अंतिम तिथि के बाद आए आवेदन बिना किसी विचार के रद्द कर दिए जाएंगे।

DoT Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में देरी न करें और अंतिम तिथि से पहले सभी दस्तावेज पूरे करें। दूरसंचार विभाग की यह भर्ती न केवल एक स्थिर और आकर्षक सरकारी नौकरी का अवसर है, बल्कि देशभर में इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपने कौशल को निखारने का भी मौका है।

ये भी पढ़ें

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

चाणक्य नीति: इन 7 आदतों से आज ही बना लें दूरी, तभी मिलेगी सफलता