सार
DRDO Recruitment 2024: एएसएल हैदराबाद में ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्नीशियन अपरेंटिस और ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जरूरी योग्यता समेत आवेदन करने की लास्ट डेट आगे चेक करें।
DRDO Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, डीआरडीओ की एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल), हैदराबाद ने एक वर्ष के लिए ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्नीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा) और ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डिटेल नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर उपलब्ध है। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 15 दिन है।
डीआरडीओ भर्ती 2024 वैकेंसी
डीआरडीओ भर्ती 2024 के माध्यम ये संगठन में 90 रिक्तियों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी।
- ग्रेजुएट अपरेंटिस: 15
- टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस: 10
- ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस: 65
डीआरडीओ भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार सही तरीके से भरा हुआ अपना आवेदन एक बंद लिफाफे में बताये गये फॉर्मेट में, जिस पर "एएसएल में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए आवेदन" (APPLICATION FOR APPRENTICESHIP TRAINING AT ASL) लिखा हो, पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निदेशक, उन्नत सिस्टम प्रयोगशाला (एएसएल), कंचनबाग पीओ, हैदराबाद, 00058 को संबोधित कर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
DRDO Recruitment 2024 graduate technician apprentice trade apprentice notification check here
ये भी पढ़ें
10 देश जहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से चला सकते हैं गाड़ी,देखें लिस्ट
एलन मस्क को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? योग्यता पर उठ रहे सवाल