सार

अतीक अहमद का बेटा असद ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था। उसने सात यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन भी किया था और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसका आवेदन एक्सेप्ट भी हो गया था।

 

करियर डेस्क : माफिया अतीक अहमद का बेटा असद यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर (Atiq Ahmed Son Asad Encounter) में ढेर हो चुका है। असद को लेकर कहा जाता है कि स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही गुंडागर्दी और बदमाशी उसने शुरू कर दी थी। किसी से मारपीट करने में वह पीछे नहीं रहता था। पिछले साल ही 12वीं की परीक्षा पास की थी और विदेश में जाकर ग्रेजुएशन करने का प्लान था। लेकिन इतनी ही कम उम्र में उस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। यही कारण था कि उसका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा था। कहा तो यह भी जाता है कि एक बार असद ने बमबाजी भी की थी, तब अतीक अहमद ने उसे समझाया भी था लेकिन उसने बात नहीं मानी और क्राइम की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया।

12वीं क्लास में असद के आए थे 85% मार्क्स

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा असद प्रयागराज के एक इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई किया था। पिछले साल ही उसने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा पास की थी। इंटरमीडिएट में उसके 85% मार्क्स आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद विदेश जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहता था। इसी वजह से 12वीं पास करने से पहले ही उसने कई विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन भी किया था। जिसमें बर्मिंघम समेत कुल 7 यूनिवर्सिटीज थी।

विदेश पढ़ने जाना चाहता था अतीक का बेटा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असद का आवदेन विदेश की यूनिवर्सिटी में मंजूर भी कर लिया गया था। लेकिन पासपोर्ट न बन पाने की वजह से वह विदेश नहीं जा पाया था। विदेश से ग्रेजुएशन करने वाली बात उसने अपनी मां से भी शेयर की थी। मां भी बेटे को विदेश भेजना चाहती थी लेकिन पासपोर्ट की वजह से यह पॉसिबल नहीं हो पाया था। जिसके बाद असद ने लखनऊ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की।

ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का एग्जाम देने वाला था असद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असर इस साल लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का एग्जाम देने वाला था। लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों को लीड करता दिखा और यूपी पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन गया।

इसे भी पढ़ें

IIT कानपुर से पढ़े हैं यूपी STF चीफ, इन्हीं की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद को किया ढेर, खुद भी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

 

अतीक अहमद का बेटा असद ढेर : पुलिस यूं ही नहीं करती किसी का एनकाउंटर, जानें क्या कहता है कानून