- Home
- Career
- Education
- अमेरिका में पढ़ाई का सपना? जानिए वो 6 ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जिनके बिना नहीं मिलेगा एडमिशन
अमेरिका में पढ़ाई का सपना? जानिए वो 6 ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जिनके बिना नहीं मिलेगा एडमिशन
अमेरिका में पढ़ाई करना लाखों छात्रों का सपना होता है, लेकिन सिर्फ एडमिशन ले लेना ही काफी नहीं – वित्तीय योग्यता साबित करना भी जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और उनकी क्या अहमियत है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. बैंक स्टेटमेंट
बैंक स्टेटमेंट सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ है जो यह दिखाता है कि आपके पास पढ़ाई और रहने के लिए पर्याप्त लिक्विड फंड हैं। इसे छात्र या उसके स्पॉन्सर के नाम से दिया जा सकता है और इसमें बैलेंस, बैंक डिटेल्स और करेंसी स्पष्ट रूप से होनी चाहिए।
2. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
कुछ यूनिवर्सिटीज़ FD को स्वीकार करती हैं, बशर्ते वे तुरंत रिडीमेबल हों। सुनिश्चित करें कि ये फंड्स शैक्षणिक खर्चों के लिए बिना किसी बाधा के इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
3. स्पॉन्सर का हलफनामा (Affidavit of Support)
यदि आपकी पढ़ाई कोई और स्पॉन्सर कर रहा है, तो यह डॉक्यूमेंट अनिवार्य है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए कि स्पॉन्सर छात्र की शिक्षा और रहने का खर्च उठाएगा। अमेरिका में रह रहे स्पॉन्सर्स को I-134 फॉर्म जमा करना पड़ सकता है।
4. आयकर रिटर्न (ITR) और सैलरी स्लिप
यह दस्तावेज़ स्पॉन्सर या छात्र की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को दर्शाते हैं। पिछले 2–3 वर्षों के ITR और हाल की सैलरी स्लिप्स जमा करना उपयोगी हो सकता है।
5. स्कॉलरशिप लेटर
अगर छात्र को स्कॉलरशिप मिली है, तो उस संस्था का आधिकारिक पत्र जरूरी है जिसमें राशि, अवधि और शर्तें साफ-साफ लिखी हों।
6. एजुकेशन लोन स्वीकृति पत्र
यदि आपने लोन लिया है, तो बैंक से उसका स्वीकृति पत्र जरूरी है। इसमें लोन अमाउंट, वितरण प्रक्रिया और शेड्यूल होना चाहिए। कई बैंक I-20 फॉर्म के आधार पर लोन देते हैं, तो एक अनंतिम स्वीकृति पत्र भी चल सकता है।
7. कौन से डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होते?
अचल संपत्ति (जमीन, घर)
जीवन बीमा पॉलिसी
शेयर बाजार निवेश
ये सभी "नॉन-लिक्विड" एसेट्स हैं, जिन्हें मान्यता नहीं दी जाती।