सार
जनवरी 2024 में नए एकेडमिक इयर से इग्नू में चार वर्षीय डिग्री कोर्स की शुरुआत की जाएगी। इसमें 13 भारतीय भाषाओं में डिग्री प्रोग्राम कराए जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में एकेडमिक इयर जनवरी 2024 से चार साल का डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसमें ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के सभी कोर्स शामिल होंगे। इग्नू में चार साल के डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई 13 भारतीय भाषाओं में कराई जाएगी। इसके लिए स्ट्डी मेटिरियल भी तैयार किया जा रहा है।
खास बात यह है कि दुनिया की सबसे बड़े डिस्टेंस लर्निंग मोड से पढ़ाई करवाने वाला इग्नू ऑनलाइन डिग्री के बाद अब स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत स्किल और वोकेशनल कोर्सेज भी शुरू करने जा रहा है। इससे दूर-दराज के स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन हासिल करना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें. DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रोग्राम में एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपेन, ऐसे करें अप्लाई
इग्नू में भी लागू होगी एनईपी पॉलिसी
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने एकेडमिक इयर 2023-24 से सभी विश्वविद्यालयों को नेशनल एजेकेशन पॉलिसी 2020 की सिफारिशों को अपने कॉलेजों में लागू करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत इग्नू भी अब चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम तैयार कर रहा है। हालांकि सामान्य यूनिवर्सिटीज की तुलना में इग्नू का कोर्स सबसे अलग होगा।
सात भाषाओं में शुरू होगा चार साल का डिग्री कोर्स
इग्नू के एक्सपर्ट्स ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के सभी कोर्स का स्ट्डी मेटिरियल तैयार करने में जुटे हुए हैं। यह स्टडी मेटीरियल भारतीय भाषाओं में होगा। हालांकि जनवरी 2024 से शुरू होने वाले चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के पहले फेजमें छह से सात भाषाओं से इसकी शुरुआत होगी। अभी तक कुछ प्रोफेशनल और मैनेजमेंट (सिर्फ अंग्रेजी) के प्रोग्राम को छोड़कर अन्य सभी कोर्स का स्ट्डी मैटर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही हैं।
छात्रों के पास मल्टीपल एंट्री-एग्जिट ऑप्शन होगा
इग्न में छात्र के पास मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का विकल्प होगा। एक साल की पढ़ाई में सर्टिफिकेट, दो साल में डिप्लोमा और तीन साल में बीए, बीकॉम या बीएससी इन मेजर की डिग्री मिलेगी। इग्नू कौशल या व्यावसायिक शिक्षा को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। स्किल इंडिया मिशन और एनईपी 2020 के तहत कौशल या व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई, ट्रेनिंग करवाई जाएगी। फिलहाल विश्वविद्यालय नृत्य, संगीत, नाट्यशाला, कंप्यूटर, ट्रांसलेशन, रेडियो, टेलीविजन राइटिंग कोर्स में इसकी शुरुआत करेेगा।