सार

bseh.org.in,HBSE 12th Results 2024: हरियाणा स्कुल एजुकेशन बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के बोर्ड नतीजे जारी कर दिए। कुल पास प्रतिशत 85.31% उत्तीर्ण रहा। डायरेक्ट लिंक, डिटेल नीचे चेक करें।

bseh.org.in,HBSE 12th Results 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ओर से आज, 30 अप्रैल को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। परीक्षा में शामिल छात्र अपना स्ट्रीम वाइज रिजल्ट बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा बीएसईएच अधिकारियों द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। जिसमें पास प्रतिशत, टॉपर्स, जेंडर वाइज रिजल्ट डिटेल्स भी शेयर किए गये।

बीएसईएच 12वीं रिजल्ट पास प्रतिशत

परीक्षा में शामिल छात्रों की कुल संख्या- 213504

परीक्षा में पास कुल छात्रों की संख्या-182136

परीक्षा में फेल कुल छात्रों की संख्या- 6169

एचबीएसई 12वीं परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31%

लड़कों का पास प्रतिशत 82.52% 

लड़कियों का पास प्रतिशत 88.14%

बीएसईएच कक्षा 12 वीं रिजल्ट जेंडर वाइज

परीक्षा में शामिल कुल लड़कियों की संख्या- 105993

परीक्षा में पास लड़कियां- 93418

परीक्षा में पास लड़कियां- 88.14%

परीक्षा में शामिल कुल लड़कों की संख्या- 107511

परीक्षा में पास कुल लड़कों की संख्या- 88718

परीक्षा में पास लड़के- 82.52%

लड़कियों का पास प्रतिशत लउ़कों से 5.62% अधिक रहा।

Haryana Class 12 results 2024 direct link

हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर जाएं।
  • अब रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
  • कक्षा 12 रिजल्ट लिंक खोलें।0
  • अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • अपना बीएसईएच 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए मार्कशीट की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले ले कर सुरक्षित रख लें।

एसएमएस से ऐसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024

एसएमएस के जरिए फोन पर रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को रिजल्ट HB12 टाइप करना होगा और उसके आगे अपना रोल नंबर लिखना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।

प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत सरकारी से बेहतर

सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत- 83.35%

प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत- 88.12%

ग्रामीण क्षेत्र का पास प्रतिशत- 86.17%

शहरी क्षेत्र का पास प्रतिशत- 83.53%

महेंद्रगढ़ टॉप परफॉर्मेंस करने वाला जिला

हरियाणा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट के अनुसार महेंद्रगढ़ टॉप परफॉर्मेंस करने वाला जिला बना जबकि नूंह जिले का रिजल्ट सबसे खराब दर्ज किया गया। हरियाणा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 इस साल 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें

UK Board results 10th toppers list 2024: प्रियांशी रावत उत्तराखंड 10वीं बोर्ड टॉपर, मिले पूरे 500 मार्क्स

UK Board results 12th toppers list 2024: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में पीयूष खोलिया, कंचन जोशी ने किया टॉप, 97.60% मार्क्स मिले