पाकिस्तान में टीचर कैसे बनते हैं? योग्यता और पूरी प्रक्रिया
Teaching Career in Pakistan: अगर आप पाकिस्तान में टीचर बनना चाहते हैं, तो सिर्फ पढ़ाने का शौक होना काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए कुछ जरूरी योग्यता, ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है। जानिए प्रोसेस, क्वालिफिकेशन और प्रोफेशनल डिग्री डिटेल्स।

पाकिस्तान में टीचर बनने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सबसे पहले आपको उस लेवल की पढ़ाई करनी होगी, जिस लेवल पर आप पढ़ाना चाहते हैं। प्राइमरी लेवल- कक्षा 1 से 5 के लिए कम से कम FA,FSc या इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। मिडिल और सेकेंडरी लेवल के लिए बैचलर डिग्री में BA, BSc की जरूरत होती है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी लेवल के लिए मास्टर डिग्री या उससे ऊपर MPhil, PhD डिग्री जरूरी है।
पाकिस्तान में टीचर बनने के लिए जरूरी प्रोफेशनल कोर्स
पाकिस्तान में भी एक अच्छा टीचर बनने के लिए सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि B.Ed (Bachelor of Education) या M.Ed (Master of Education) जैसे प्रोफेशनल कोर्स करना जरूरी है। ये कोर्स कैंडिडेट को पढ़ाने की तकनीक, बच्चों से जुड़ने का तरीका और लेसन प्लान बनाने की स्किल सिखाते हैं।
पाकिस्तान में टीचर जॉब पाने के लिए जरूरी एग्जाम
पाकिस्तान में सरकारी स्कूल या कॉलेज में टीचर की जॉब पाने के लिए PPSC (Punjab Public Service Commission), SPSC, BPSC या KPPSC जैसे प्रांतीय कमीशन के एग्जाम पास करने होते हैं। इन एग्जाम में जनरल नॉलेज, टीचिंग मेथड और सब्जेक्ट नॉलेज से सवाल आते हैं।
पाकिस्तान में टीचर जॉब के लिए इंटरव्यू और डेमो लेक्चर प्रोसेस
एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां टीचिंग एक्सपीरियंस, एजुकेशन से जुड़े सवाल और एक डेमो लेक्चर देने को कहा जा सकता है। इस स्टेप को भी क्लियर करने वाले कैंडिडेट आगे के राउंड के लिए योग्य होते हैं।
पाकिस्तान टीचर जॉब के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और वेरिफिकेशन
टीचिंग जॉब के लिए जरूरी कंपीटिटिव एग्जाम, इंटरव्यू पास करने के बाद कैंडिडेट के सभी सर्टिफिकेट्स, डिग्री जिसमें सभी एजुकेशन और प्रोफेशनल कोर्स सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। कई बार पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी मांगा जाता है।
पाकिस्तान में प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल टीचिंग जॉब में फर्क
सरकारी स्कूल में नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा पास करनी जरूरी है। प्राइवेट स्कूल में आप सीधे आवेदन करके और इंटरव्यू देकर भी टीचर बन सकते हैं, लेकिन यहां भी ट्रेनिंग और डिग्री मायने रखती है। अच्छा टीचर बनने के लिए समय-समय पर वर्कशॉप, ट्रेनिंग प्रोग्राम और नए एजुकेशनल टेक्नोलॉजी टूल्स सीखना जरूरी है।