NASA Job Eligibility: स्पेस एजेंसी नासा में नौकरी करना कई छात्रों का सपना होता है। जानें नासा में जॉब पाने का प्रोसेस क्या है, जरूरी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, भारतीय छात्रों के लिए क्या मौके हैं और सैलरी कितनी मिलती है?

How to Get Job in NASA: अंतरिक्ष की दुनिया कई स्टूडेंट्स को अपनी ओर खींचती है। यही वजह है कि ज्यादातर साइंस पढ़ने वाले बच्चों का सपना होता है कि एक दिन वे नासा (NASA- National Aeronautics and Space Administration) जैसी बड़ी स्पेस एजेंसी में काम करें। लेकिन अक्सर मन में यह सवाल भी आता है कि नासा में नौकरी मिलना आसान है या नहीं? हकीकत यह है कि रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन सही प्लानिंग और मेहनत से आप भी नासा का हिस्सा बन सकते हैं। जानिए नासा में नौकरी पाने के लिए कौन-सी पढ़ाई करनी पड़ती है, भारतीय स्टूडेंट्स वहां कैसे काम कर सकते हैं, अप्लाई करने का तरीका क्या है और वहां कितनी सैलरी मिलती है।

नासा में नौकरी के लिए कैसी पढ़ाई जरूरी है?

नासा में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपकी पकड़ साइंस के सब्जेक्ट्स पर मजबूत होनी चाहिए। 12वीं तक आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) अच्छे से पढ़ना होगा। इसके बाद इंजीनियरिंग जैसे एयरोस्पेस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल साइंस या मैथ्स में ग्रेजुएशन जरूरी है। सिर्फ ग्रेजुएशन काफी नहीं है, नासा उन लोगों को ज्यादा प्राथमिकता देता है जिनके पास मास्टर डिग्री या पीएचडी होती है।

क्या भारतीय स्टूडेंट्स नासा में काम कर सकते हैं?

नासा एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है, इसलिए वहां परमानेंट जॉब के लिए अमेरिकी नागरिक होना जरूरी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय स्टूडेंट्स के लिए दरवाजे बंद हैं। भारतीय छात्र इंटर्नशिप, फेलोशिप या खास प्रोजेक्ट्स के जरिए नासा के साथ काम कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर कोई स्टूडेंट अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करता है और वर्क परमिट ले लेता है, तो नासा में नौकरी पाने के चांस और बढ़ जाते हैं।

नासा में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?

नासा में निकली सभी नौकरियों और इंटर्नशिप की जानकारी अमेरिका की सरकारी वेबसाइट usajobs.gov पर मिलती है। यहां जाकर आप अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। अपनी क्वालिफिकेशन और इंटरेस्ट के हिसाब से वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IMF Internship 2025: इंटरनेशनल लेवल पर करियर बनाने का शानदार मौका, कौन कर सकता है अप्लाई?

नासा में कितनी सैलरी मिलती है?

नासा में सैलरी आपकी डिग्री, पोस्ट और अनुभव पर निर्भर करती है। एक एवरेज नासा स्टाफ को सालाना 87 लाख से 1.04 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलती है। एक एयरोस्पेस इंजीनियर को लगभग 91 लाख रुपये सालाना मिल सकते हैं। वहीं, एक एस्ट्रोनॉट की सैलरी करीब 1.26 करोड़ रुपये सालाना तक होती है। शुरुआत में सैलरी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे आपके अनुभव और स्किल बढ़ते हैं, पैकेज भी बड़ा होता जाता है।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 स्कोर से कौन-कौन सी PSU कंपनियों में मिल सकती है नौकरी? देखें लिस्ट