IBPS Clerk Exam Center Guidelines: जानें आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा कब और कैसे होगी। कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर किन गलतियों से बचना चाहिए। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया गया है। प्रिंट निकाल कर जरूर रख लें।

IBPS Clerk Prelims Exam 2025: IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) ने क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल कुल 10,270 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा तीन चरणों में होगी, पहले प्रिलिमनरी एग्जाम, उसके बाद मेन एग्जाम और अंत में इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा में थोड़ी सी भी चूक कैंडिडेट के लिए महंगी साबित हो सकती है। ऐसे में एग्जाम सेंटर पर विशेष सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। जानिए एग्जाम सेंटर पर किन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है।

एग्जाम सेंटर पर इन बातों का खास ध्यान रखें कैंडिडेट

  • हमेशा असली फोटो ID (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) साथ लेकर जाएं।
  • दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपने साथ जरूर रखें।
  • मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में नहीं लाना चाहिए।
  • उम्मीदवार CBT (Computer Based Test) मोड में परीक्षा देंगे।
  • एग्जाम सेंटर पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचें।

ये भी पढ़ें- SBI PO Mains Result 2025: रिजल्ट कब और कैसे चेक करें, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

IBPS Clerk Prelims 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले IBPS की वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Clerk Preliminary Exam Admit Card का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स डालें।
  • सबमिट करने के बाद आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे ध्यान से चेक करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
  • एडमिट कार्ड में आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, एग्जाम सेंटर का नाम और रिपोर्टिंग समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया?

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम अक्टूबर-नवंबर 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, वे क्लर्क मेन एग्जाम में शामिल होंगे, जो 29 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट याद रखें कि एग्जाम सेंटर पर छोटी-छोटी सावधानियों का पालन करके आप परीक्षा के दिन खुद को तनावमुक्त रख सकते हैं और अपना परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IBPS Clerk Prelims 2025 एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, जानें 10270 वैकेंसी के लिए कब है एग्जाम?