सार

ICAI CA Exam Datesheet For January 2025 Released: ICAI ने जनवरी 2025 में होने वाली फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीखें, समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ICAI CA Exam Datesheet For January 2025 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 में होने वाली फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं में बैठना है, वे पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं। डिटेल नीचे भी उपलब्ध है।

परीक्षा की तारीखें

फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं: 12, 14, 16, और 18 जनवरी 2025

इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं

ग्रुप I: 11, 13, और 15 जनवरी

ग्रुप II: 17, 19, और 21 जनवरी 2025

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा का समय 

पेपर I और II: 2 बजे से 5 बजे तक

पेपर III और IV: 2 बजे से 4 बजे तक

इंटरमीडिएट कोर्स: सभी परीक्षाएं 2 बजे से 5 बजे तक होंगी।

ICAI CA January Exam 2025 Datasheet Link Here

इंपोर्टेंट डिटेल्स

  • पेपर III और IV के लिए कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं होगा, लेकिन बाकी सभी परीक्षाओं के लिए 15 मिनट का रीडिंग समय दिया जाएगा, जो 1:45 बजे से शुरू होगा।
  • उम्मीदवार परीक्षाएं हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 से शुरू होगी और 23 नवंबर 2024 तक बिना लेट फीस के चलती रहेगी। लेट फीस के साथ आवेदन 26 नवंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें 600 रुपये शुल्क लगेगा। सभी आवेदन ऑनलाइन eservices.icai.org पोर्टल के माध्यम से किए जाने हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 27 से 29 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक ICAI वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि अधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि परीक्षा के किसी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा का शेड्यूल नहीं बदलेगा।
  • जनवरी 2025 की परीक्षाएं आठ विदेशी परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जाएंगी जिसमें: अबू धाबी, बहरीन, थिम्फू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत और मसकट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

IIT में MBA की फीस कितनी है? जानें टॉप संस्थानों का खर्च

IQ Test: सिर-पूंछ तो हैं, पर शरीर... मजेदार ट्रिकी सवालों का दें जवाब