सार

ICAI CA November Exam 2024 dates: आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2024 की डेट icai.org पर जारी कर दी गई हैं। परीक्षा में वाले कैंडिडेट पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। डिटेल नीचे भी उपलब्ध है।

ICAI CA November Exam 2024 dates out: ICAI CA 2024 नवंबर एग्जाम की डिटेल डेट सामने आ गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए नवंबर परीक्षा 2024 का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट कोर्स वाइज पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। भारत के साथ ही सीए नवंबर 2024 की परीक्षा विदेश के 8 शहरों में भी आयोजित होगी जिसमें- अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत और मस्कट है। एग्जाम के लिए आवेदन 7 अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अगस्त है। कैंडिडेट को 24 अगस्त से 26 अगस्त तक फॉर्म एडिट करने का समय दिया जायेगा।

ICAI CA November Exam 2024: कोर्स वाइट डेट

  • ग्रुप 1 फाइनल कोर्स एग्जाम- 1, 3, 5 नवंबर, 2024
  • ग्रुप 2 फाइनल कोर्स एग्जाम- 7, 9 और 11 नवंबर, 2024
  • इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट एग्जाम- 9 और 11 नवंबर, 2024
  • इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (आईआरएम) टेक्नीकल एग्जाम- 5, 7, 9 और 11 नवंबर, 2024

ICAI CA November Exam 2024: पेपर वाइज एग्जाम की अवधि

  • फाइनल एग्जाम के पेपर 1 से 5 - 3 घंटे
  • इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (आईआरएम) टेक्निकल एग्जाम - 3 घंटे
  • फाइनल एग्जाम के पेपर 6 -4 घंटे
  • इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट एग्जाम के सभी पेपर- 4
  • कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जाम के मामले में क्वेश्चन पेपर पढ़ने का समय अलग से नहीं दिया जायेगा। जबकि ऊपर दिये गये अन्य सभी परीक्षाओं में, दोपहर 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जायेगा।

आईसीएआई सीए नवंबर एग्जाम 2024 टाइम-टेबल कैसे डाउनलोड करें?

आईसीएआई सीए नवंबर एग्जाम 2024 टाइम-टेबल डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • टाइम-टेबल डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • अब न्यू अनाउंसमेंट लिंक के तहत उपलब्ध आईसीएआई सीए नवंबर एग्जाम 2024 डेट के नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां कैंडिडेट कोर्स वाइज टाइम-टेबल चेक कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट का सलाह दी जाती है कि टाइम-टेबल पेज डाउनलोड कर लें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें।
  • अधिक डिटेल के लिए कैंडिडेट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ICAI CA November Exam 2024 timetable direct link here

ये भी पढ़ें

कौन हैं Natasa Stankovic, कितनी पढ़ी-लिखी है हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ

कौन है काई ट्रंप,जिसने बताया दादाजी के रूप में कैसे हैं डोनाल्ड ट्रंप