ICAI CA Result 2025 Date and Time: ICAI CA मई 2025 परीक्षा के नतीजे 6 जुलाई को घोषित होंगे। फाइनल और इंटरमीडिएट के नतीजे दोपहर 2 बजे, जबकि फाउंडेशन के शाम 5 बजे icai.org पर जारी होंगे। जानें रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका।
ICAI CA Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में हुई CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने वाला है। जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ICAI CA Result 2025 की घोषणा 6 जुलाई को होगी। जिन छात्रों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था, वे अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट्स icai.nic.in पर चेक कर सकेंगे। जानिए 6 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा कितने बजे होगी और रिजल्ट कहां-कैसे चेक करें।
ICAI CA Result 2025 कब और कितने बजे आयेगा?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार CA Final और Intermediate का रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे जारी होगा। जबकि CA Foundation का रिजल्ट 6 जुलाई को ही शाम 5 बजे आयेगा।
ICAI CA Result 2025 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स
ICAI CA Result 2025 जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं-
- icai.nic.in
- icaiexam.icai.org
- icai.org
ICAI CA Result 2025 कैसे चेक करें?
- ICAI CA Result 2025 जारी होने के बाद चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- अब होमपेज पर ‘CA Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और PIN दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।
- सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
ICAI CA Result 2025: क्वालिफाई करने के लिए कितने स्कोर लाने जरूरी
क्वालिफाई करने के लिए छात्रों को हर पेपर में कम से कम 40% अंक होना जरूरी है। हर ग्रुप में कुल मिलाकर 50% मार्क्स होना अनिवार्य है। जो छात्र इन मानकों को पूरा करते हैं, वही CA मई 2025 एग्जाम को पास कर पाएंगे।
कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने से पहले रिजल्ट जरूरी
ICAI CA Result 2025 का महत्व सिर्फ परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है। जिन छात्रों का चयन होगा, वे ICAI द्वारा आयोजित अगस्त-सितंबर 2025 की प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले सकेंगे। प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2025 से शुरू है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2025 तक है।
