ICSI CS Executive Result 2025 Released: आईसीएसआई ने सीएस एग्जीक्यूटिव जून रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इससे पहले CS प्रोफेशनल का रिजल्ट 11 बजे घोषित हो चुका है। कैंडिडेट icsi.edu के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां भी है।

ICSI CS Executive June Result 2025 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे CS Executive June 2025 Result घोषित कर दिया। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। इससे पहले आज ही सुबह 11 बजे CS Professional June Result 2025 जारी किया गया। इसमें जिसमें भुमि विनोद मेहता ने नए सिलेबस में टॉप किया है, जबकि पुराने सिलेबस में प्रशिल सिंह पहले स्थान पर रहे। सीएस एग्जीक्यूटिव जून रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे देखें-

ICSI CS Executive Result 2025 Direct Link

ICSI CS Professional Result 2025 Direct Link

ICSI CS June Result 2025 Toppers List: तिथि बोहरा सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम जून परीक्षा टॉपर

रैंक-1: तिथि बोहरा

रैंक-2: सुरेंद्र पाल

रैंक-3: मोगुलापल्ली ज्योति

CS Executive Result 2025: कैसे चेक करें सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2025

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • अब होमपेज पर दिखाई दे रहे CS Executive June Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

CS Executive Result: ऑनलाइन मिलेगा सीएस एग्जीक्यूटिव मार्क्स का स्टेटमेंट, हार्ड कॉपी नहीं

ICSI ने साफ कर दिया है कि Executive प्रोग्राम के लिए किसी भी उम्मीदवार को हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। रिजल्ट और मार्क्स का स्टेटमेंट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा। वहीं, Professional प्रोग्राम के उम्मीदवारों को रिजल्ट की हार्ड कॉपी उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- ICSI CS June Result 2025 Out: सीएस प्रोफेशनल कोर्स रिजल्ट जारी, इस Link से तुरंत करें चेक

CS Exam December 2025 कब होगा?

ICSI ने जानकारी दी है कि अगली बार CS Executive और Professional Exams दिसंबर 2025 में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए इंस्टीट्यूट ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कट-ऑफ डेट्स भी जारी कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration New Dates: IIT गुवाहाटी ने बढ़ाई गेट रजिस्ट्रेशन डेट, जानिए अब कब से करें आवेदन