IIT JAM 2026 के लिए IIT बॉम्बे ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार jam2026.iitb.ac.in पर 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जानें फॉर्म भरने का तरीका, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी।
IIT JAM 2026: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 5 सितंबर 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2025 है। यह परीक्षा देशभर के 22 IITs और IISc जैसे टॉप संस्थानों में MSc, MSc-PhD ड्यूल डिग्री और इंटीग्रेटेड PhD जैसे कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाती है।
IIT JAM के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
- अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एनरोलमेंट आईडी और OTP मिलेगा, जिससे लॉगिन करें।
- अब JOAPS पोर्टल के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, जैसे- फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट आदि।
- फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।
- ध्यान रखें– हर कैंडिडेट केवल एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है। अगर आपने दो टेस्ट पेपर के लिए भी अप्लाई किया है तो भी फॉर्म एक ही मान्य होगा।
IIT JAM 2026 Direct Link to Apply
ओवदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट (अनिवार्य)
- फोटोग्राफ- पासपोर्ट साइज, हाल ही का, साफ बैकग्राउंड वाला, JPEG या JPG फॉर्मेट (50 KB से 200 KB के बीच)
- सिग्नेचर- काले या नीले पेन से सफेद पेपर पर, JPEG या JPG फॉर्मेट (50 KB से 150 KB)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट- OBC-NCL, EWS, SC, ST के लिए, ये सर्टिफिकेट्स 1 अप्रैल 2025 के बाद जारी होने चाहिए।
- PwD कैंडिडेट्स- वैध डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
ये भी पढ़ें- Top Medical Colleges NIRF 2025: टॉप 10 में केजीएमयू की एंट्री, मद्रास मेडिकल कॉलेज बाहर
IIT JAM 2026 पास करने के क्या हैं फायदे?
इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार देश के प्रतिष्ठित IITs और IISc में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अंतिम एडमिशन तभी मिलेगा जब आप संबंधित संस्थान के मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशंस (MEQs) और पात्रता शर्तें पूरी करेंगे। ऐसे में अगर आप IIT JAM 2026 देना चाहते हैं, तो देर न करें और 12 अक्टूबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
ये भी पढ़ें- Top Engineering Colleges NIRF 2025: टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं, IIT हैदराबाद और IIT गुवाहाटी की रैंक बदली
