Indian Coast Guard Assistant Commandant GD Salary: भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से अप्लाई करें। जानिए असिस्टेंट कमांडेंट को सैलरी कितनी मिलती है।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Salary 2025: भारतीय तटरक्षक बल ने 2027 बैच के लिए कुल 170 पदों पर भर्ती निकाली है। आवदेन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार तटरक्षक बल की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से 23 जुलाई रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती असिस्टेंट कमांडेंट-जनरल ड्यूटी, टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स पदों पर होगी। इस भर्ती के जरिए कैंडिडेट को देश सेवा का मौका तो मिलता ही है, साथ ही एक सम्मानजनक हाई सैलरी सरकारी नौकरी भी मिलती है। जानिए इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट GD पोस्ट पर भर्ती के बाद कितनी मिलती है सैलरी।
इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट GD की सैलरी कितनी होती है?
बता दें कि इंडियन कोस्ट सहायक कमांडेंट जीडी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अंतर्गत 56,100 रुपये मंथली सैलरी मिलती है, जो प्रमोशन और एक्सपीरिएंस के साथ बढ़ती जाती है। पद बढ़ने पर सैलरी भी ₹1.23 लाख तक पहुंच सकती है। इसके अलावा HRA, मेडिकल, यूनिफॉर्म अलाउंस, एलटीसी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस पद के लिए सेलेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और ट्रेनिंग जैसे कई करीब 5 चरणों के बाद होती है। इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट GD सेलेक्शन प्रोसेस और इस भर्ती से संबंधित डिटेल जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
Indian Coast Guard Recruitment 2025 Official Notification Link Here
ये भी पढ़ें- Retirement Age India: भारत में कौन कब रिटायर होता है? सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर और नेताओं की उम्र सीमा
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025: असिस्टेंट कमांडेंट जीडी पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट कमांडेंट जीडी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टेक्निकल में मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास नेवल आर्किटेक्चर, मैकेनिकल, मरीन या ऑटोमोटिव या मेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2026 तक 21 से 25 वर्ष के बीच हो।
ये भी पढ़ें- NHPC में निकली 361 अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन शुरू, योग्यता समेत डिटेल यहां चेक करें
Indian Coast Guard Vacancy 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें
- इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
- नोटिफिकेशन पढ़ें और नियमों के अनुसार आवेदन करें।
- दिए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- सबमिट करने से पहले फॉर्म में भरी गई अपनी सभी जानकारी को एक बार अच्छी तरह से क्रॉस-चेक कर लें, उसके बाद ही सबमिट करें। ध्यान रखें कि अधूरी जानकारी या अधूरा भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
