सार

आईएससी 12वीं परीक्षा में पास स्टूडेंट्स की टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी गई है। पांच स्टूडेंट्स ने समान अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में टॉप किया है।

एजुकेशन डेस्क। सीआईएससीई की ओर से इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट दिन में जारी कर दिए  गए हैं. रिजल्ट आज दोपहर घोषित किया गया था. इस साल कुल 96.93% छात्र-छात्राओं ने आईएससी बोर्ड परीक्षा पास की है. इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। परीक्षा में पांच छात्रों ने टॉप किया है। खास बात ये है कि सभी के अंक समान हैं। सभी ने 399 अंक हासिल कर टॉप किया है।

ISC 2023 टॉपर्स की लिस्ट 

नामअंक प्रतिशत
रिया अग्रवाल99.75%
इप्शिता भट्टाचार्य   99.75%
मोहम्मद आर्यन तारिक 99.75%
शुभम कुमार अग्रवाल99.75%
मान्या गुप्ता 99.75%

98,505 स्टूडेंट्स को था परिणाम का इंतजार
सीआईएससीई (CISCE) की मुताबिक 98,505 से अधिक छात्र 12वीं कक्षा 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। CISCE परिणाम 2023 ISC का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93 प्रतिशत है, जो 2.45 प्रतिशत कम है। ISC कक्षा 12 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 प्रतिशत है जो लड़कों के 95.96 प्रतिशत से 2.05 प्रतिशत अधिक है। जो भी स्टूडेंट्स अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं उनके लिए रिवैल्यूएशन का ऑप्शन खुला है. कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हर सब्जेक्ट के लिए 1000 रुपये चार्ज लगेगा।

ये भी पढ़ें.  ICSE Board 10th Class Result 2023: 10वीं में 98.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं ISE का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र cisce.org और results.cisce.org पर सक्रिय बोर्ड ISC परिणाम 2023 लिंक से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें. CISCE Board 10th 12th Class Result 2023 Live: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

12 वीं कक्षा 2023 के परिणाम की जांच करने के लिए ISC के छात्रों को अपने UID और इंडेक्स नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। छात्र अपना परिणाम 2023 आईसीएसई कक्षा 12 एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम के साथ, सीआईएससीई पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, क्षेत्रवार प्रदर्शन आदि की भी घोषणा करेगा। आईएससी 2023 परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी।