सार

Jac 12th result 2024 toppers list: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज, 30 अप्रैल को  झारखंड इंटर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी। जैक बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की घोषणा भी हुई। नीचे चेक करें जैक बोर्ड इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट।

Jac 12th result 2024 toppers list: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज, 30 अप्रैल को कक्षा झारखंड इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट की घोषणा की गई। बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट के साथ स्ट्रीम वाइज टॉपर्स के नाम और उनके पास प्रतिशत की भी घोषणा की। स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट नीचे चेक करें।

JAC 12th Result 2024 Sciecne result direct link

JAC Class 12 Arts stream result direct link

JAC Class 12 Commerce stream result direct link

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 साइंस टॉपर्स 2024

रैंक 1: स्नेहा, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची (491 अंक)

रैंक 2: रितिका कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग (482)

रैंक 3: पंकज कुमार साहू, बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई (480)

जैक 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2024

रैंक 1: जीनत परवीन, 472 अंक

रैंक 2: बहमनी धन, 466 अंक

रैंक 3: दीपाली कुमारी, 458 अंक

जैक 12वीं कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट 2024

रैंक 1: प्रतिभा साहा, 474 अंक

रैंक 2: रिया कुमारी, 472 अंक

रैंक 3: सृष्टि कुमारी: 470 अंक

Jac 12th result 2024 कहां चेक करें

झारखंड इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

रोल कोड

बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर

Jac 12th result 2024 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharhand.gov.in जायें।
  • अब छात्र यहां से इंटर रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • इस पेज पर अपनी स्ट्रीम के अनुसार जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें और दिये गये स्थान पर रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करें।
  • इसे सबमिट करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप अपना 12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

JAC 12th Result 2024 Link: झारखंड इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी, Direct Link, साइंस में 72.70%, आर्ट्स में 93.16%, कॉमर्स में 90.60% छात्र पास

UK Board results 10th toppers list 2024: प्रियांशी रावत उत्तराखंड 10वीं बोर्ड टॉपर, मिले पूरे 500 मार्क्स