सार

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 की घोषणा के बाद दूसरे दिन इसे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए आज रविवार, 22 जनवरी 2023 को अपलोड करेगी। सेशन 1 के लिए 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 21 जनवरी को जारी हुआ था।

एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 की घोषणा के बाद दूसरे दिन इसे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए आज रविवार, 22 जनवरी 2023 को अपलोड करेगी। जो उम्मीदवार 25 जनवरी को जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल होंगे, वे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 के लिए 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शनिवार, 21 जनवरी को जारी किया था। अब 25 जनवरी यानी दूसरे दिन के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज 22 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इसके बाद दूसरी तारीख के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई (मुख्य) सत्र 1 के में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 सत्र 1 में अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें जारी किए गए निर्देशों का पालन भी करना होगा। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही, नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके जेईई-मेन एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड

  • उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए जेईई मेन एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार यहां लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यहां उन्हें एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल को क्रॉस चेक करें और सही होने पर उस पेज को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल