सार
जेईई मेन 2024 सेशन 2 एग्जाम आज, 4 अप्रैल से शुरू है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, अपनी फोटो, वैध फोटो आईडी कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे।
JEE Main 2024 Session 2 Exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मेन 2024 का दूसरा सत्र आज से शुरू है। परीक्षा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल, 2024 को पेपर I (बीई/बीटेक) के लिए और पेपर 2 (बीआर्क/प्लानिंग) 12 अप्रैल, 2024 को आयोजित करेगी। परीक्षा के पहले तीन दिनों के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं।
एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं ये जरूरी चीजें
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, अपनी फोटो, वैध फोटो आईडी कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे। एडमिट कार्ड पर ड्रेस कोड सहित परीक्षा के दिन के लिए डिटेल दिशानिर्देश दिए गए हैं।
जेईई मेन 2024: ड्रेस कोड और एग्जाम डे गाइडलाइन
- उम्मीदवारों को कम हिल्स वाली चप्पल या सैंडल पहनना है। बंद जूते अलाउड नहीं हैं।
- हाफ स्लीव वाले हल्के कपड़े पहनें लंबी स्लीव वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से भी बचें।
- जो अभ्यर्थी धार्मिक, प्रथा के कारणों से विशिष्ट पोशाक पहनते हैं, जो जेईई मेन के ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते हैं, उन्हें जल्दी रिपोर्ट करना होगा ताकि उनकी उचित तलाशी ली जा सके।
- अपना एडमिट कार्ड रंगीन और A4 आकार के कागज पर प्रिंट करा कर ले जाएं। सुनिश्चित करें कि आपकी फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी डिटेल साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। यदि एडमिट कार्ड के कई पेज हैं, तो सभी पेजों का प्रिंटआउट ले लें।
- परीक्षा केंद्रों पर हैंडबैग, मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार का संचार/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाना मना है।
- परीक्षा स्थल पर टोपी, दुपट्टा, धूप का चश्मा आदि ले जाने से बचें, ये प्रतिबंधित वस्तुएं हैं।
- घड़ियां सहित मेटल की वस्तुएं सख्त वर्जित हैं। परीक्षा कंसोल पर एक घड़ी होगी ताकि उम्मीदवार समय का ध्यान रख सकें।
ये चीजें ले जाने की है अनुमति
उम्मीदवार जेईई मेन एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, फोटोग्राफ (उपस्थिति पत्र पर चिपकाया जाने वाला), पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र और स्क्राइब डॉक्यूमेंट (यदि लागू हो) ले जा सकते हैं। उम्मीदवारों को एक पेन और स्क्रिबल पैड प्रदान किया जाएगा। वे पानी, हैंड सैनिटाइजर आदि भी ले जा सकते हैं। डायबिटीज पेशेंट एडमिट कार्ड पर निर्दिष्ट अनुसार फूड आइटम्स ले जाने की अनुमति है।
ये भी पढ़ें
राजनीतिक टैलेंट में पति से आगे सुनीता केजरीवाल, जानिए पूर्व आईआरएस को
UPSC IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल, जवाब देने में घूम जायेगा दिमाग,जानिए