सार

JoSAA Counselling 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 में सफल कैंडिडेट के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड का का मॉक सीट एलॉटमेंट 25 जून को जारी किया जाएगा।  

एजुकेशन डेस्क। ज्वाइंट सीट एलॉटमेंट अथॉरिटी (जोसा) की ओर से पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाने वाली है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट रविवार को जारी की जाएगी। जोसा काउंसलिंग में शामिल कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट jossa.nic.in पर जाकर मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट को चेकर कर सकेंगे।  

इंडिया के आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) समेत 116 टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसलिंग प्रोसेस शुरू है।  कैंडिडेट के पास 28 जून तक च्वॉइस फिलिंग का मौका है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट रैंक के बेस पर आईआईटी, एनआईटी की जोसा काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे हैं। 

ये भी पढ़ें. JEE Advanced Result 2023: जेईई ए़डवांस में यहां देखें जोन वाइज टॉपर्स के नाम, आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

25 जून को जोसा काउंसलिंग का फर्स्ट मॉक सीट अलॉटमेंट
जोसा काउंसलिंग का फर्स्ट मॉक सीट अलॉटमेंट 25 जून को जारी होगा। शनिवार शाम पांच बजे तक जितने कैंडिडेट इस काउंसलिंग में अपनी च्वाइस फिल कर चुके होंगे उन्हें काउंसलिंग में शामिल कर कॉलेज एलॉट किया जाएगा। फर्स्ट मॉक सीट अलॉटमेंट कैंडिडेट को कॉलेज मिलेगा या नहीं इसकी पॉसिबिलिटी तय करेगा। फर्स्ट मॉक सीट अलॉटमेंट में मिले कॉलेज के बेस पर कैंडिडेट अपने सेलेक्ट किए कॉलेज की प्राइरटी दोबारा तय कर करेंगे।

ये भी पढ़ें. JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट्स यहां देखें direcrt link

27 जून को आएगी दूसरी मॉक लिस्ट 
दूसरी मॉक लिस्ट 27 जून को जारी की जाएगी। एलॉट की गई सीटों का डेटा टैली, वैरीफिकेशन 29 जून को होगा। राउंट 1 की काउंसलिंग 30 जून को जारी की जाएगी।

43 हजार से अधिक जेईई एडवांस्ड में पास
इल साल जेईई एडवांस्ड 2023 में कुल 1,89,744 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 1,80,226 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। 18 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। एग्जाम में कुल 43700 से अधिक कैंडिडेट को सफलता मिली थी। इसके बाद से कैंडिडेट इसी पसोपेश में हैं कि उन्हें कितने नंबर होने पर कौन सा कॉलेज मिलेगा।