सार
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 15 जनवरी से शुरू हो रही है। पूरी डिटेल आगे चेक करें।
JSSC Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 15 जनवरी से शुरू हो रही है। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 14 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 16 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर सकेंगे। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं।
जेएसएससी भर्ती 2024 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
आरक्षी पदों के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से 10वीं कक्षा उतीर्ण होनी चाहिए।
जेएसएससी भर्ती 2024 सैलरी
आरक्षी पदों समूह ग के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 3 है। सैलरी 21700 से लेकर 69100 रुपये है।
जेएसएससी भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 4919 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
जेएसएससी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है। अन्य के लिए ₹100 परीक्षा शुल्क है।
जेएसएससी भर्ती 2024 आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष है। अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
JSSC Recruitment 2024 notification here
ये भी पढ़ें
SAIL में अटेंडेंट-कम-तकनीशियन और अन्य पदों के लिए करें आवेदन, नोटिफिकेशन, डिटेल चेक करें
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में लीगल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए करें अप्लाई, Direct Link, डिटेल