June Exams 2025 Dates: जून 2025 में RRB NTPC, NEET PG और UGC NET जैसी बड़ी परीक्षाएं होने जा रही हैं। जानिए एग्जाम डेट्स, शेड्यूल और जरूरी तैयारी से जुड़ी सभी अपडेट्स एक ही जगह।

June Exams 2025 Calendar: अगर आप सरकारी नौकरी या किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं, तो जून 2025 का महीना आपके लिए बहुत अहम है। इस महीने देशभर में कई बड़ी परीक्षाएं होने जा रही हैं, जिनमें RRB NTPC, NEET PG, UGC NET जैसी बड़ी एग्जाम शामिल हैं। इनकी डेट्स और शेड्यूल पहले ही जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर आपने अब तक तैयारी में फुल फोकस नहीं किया है, तो वक्त बर्बाद किए बिना अपना रिवीजन शुरू कर दीजिए। आगे देखिए जून 2025 में होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं के डेट्स और इंपोर्टेंट डिटेल्स।

रेलवे RRB NTPC परीक्षा: 5 जून से शुरू होंगे CBT-1 एग्जाम

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की सबसे पॉपुलर परीक्षा NTPC CBT-1 की शुरुआत 5 जून से होगी और यह 23 जून तक चलेगी। इस बार 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। जो भी उम्मीदवार CBT-1 पास करेंगे, उन्हें CBT-2 में बैठने का मौका मिलेगा। इसलिए इस बार मुकाबला काफी कड़ा रहेगा।

UGC NET जून 2025: 21 से 30 जून के बीच होंगे एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET जून सेशन की परीक्षा 21 से 30 जून के बीच कराई जाएगी। परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 दोनों होंगे। समय सीमा कुल 180 मिनट होगी और दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

NEET PG 2025: 15 जून को होने वाली मेडिकल की बड़ी परीक्षा टली, डेट जल्द

अगर आप पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं, तो NEET PG 2025 आपके लिए जरूरी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने इसकी तारीख 15 जून तय की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव हैं। अब से NEET PG सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी, इसलिए 15 जून की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एग्जाम सेंटर बढ़ाये जाने जैसी तैयारियों के बाद जल्द ही NEET PG 2025 Exam Date जारी की जाएगी। NEET PG 2025 Exam डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

जून 2025 में होने वाली प्रमुख परीक्षाएं– एक नजर में

परीक्षा का नाम तारीख
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 4 जून से 18 जून
RRB NTPC CBT-1 5 जून से 23 जून
AAI नॉन-एग्जीक्यूटिव परीक्षा 5 से 6 जून
IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 8 जून
UPSC ESE (IES) प्रीलिम्स8 जून
NEET PG 15 जून (स्थगित)
UPSC कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) 21 और 22 जून
UGC NET जून सेशन21 से 30 जून
यूनियन बैंक असिस्टेंट मैनेजर22 जून
DSSSB TGT स्पेशल एजुकेटर 26, 27 और 29 जून
MPPSC प्रीलिम्स 29 जून

जून में होने वाले एग्जाम की तैयारी के लिए क्या करें?

  • समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
  • पिछले साल के पेपर्स और मॉक टेस्ट जरूर हल करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट से लगातार अपडेट लेते रहें।
  • हेल्थ का ध्यान रखें और रिवीजन प्लान बनाकर तैयारी करें।