कितनी है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, इंटरेस्टिंग Life Facts जानिए
Lieutenant Colonel Sophia Qureshi Salary: ऑपरेशन सिंदूर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी सुर्खियों में हैं। हर कोई इस जांबाज महिला ऑफिसर के बारे में जानना चाहता है। जानिए सोफिया कुरैशी की सैलरी और जिंदगी की अनसुनी कहानी।

लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी
जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दुनिया को अपना दम दिखाया, तो उस ऑपरेशन का नाम रखा गया ऑपरेशन सिंदूर। इस अहम मिशन में भारत की बहादुर महिला अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने न सिर्फ जमीन पर मोर्चा संभाला, बल्कि इंटरनेशनल मीडिया के सामने भारतीय सेना का चेहरा बनकर जानकारी भी दी। अब सवाल ये उठता है कौन हैं सोफिया कुरैशी और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?
कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी?
सोफिया कुरैशी गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं और 1981 में जन्मीं। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की फैमिली
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी का सेना से रिश्ता बचपन से रहा है। उनके दादा और पिता दोनों आर्मी में रहे हैं। पति भी केनाइज्ड इन्फेंट्री में अफसर हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी का करियर
सोफिया ने 1999 में चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) से ट्रेनिंग लेकर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन पाया। करियर के दौरान उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ राहत कार्यों और यूएन पीस मिशन जैसे बड़े मिशनों में भी अहम भूमिका निभाई।
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी कितनी है?
हालांकि सोफिया कुरैशी की exact सैलरी की जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन आमतौर पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मासिक सैलरी ₹1 लाख से ₹2 लाख के बीच होती है। इसमें शामिल होते हैं- बेसिक पे, मिलिट्री सर्विस पे (MSP), डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
खास मिशन पर मिलते हैं अलग फायदे
ऐसे बड़े और खतरनाक मिशन, जैसे ऑपरेशन सिंदूर में शामिल अफसरों को स्पेशल ऑपरेशन अलाउंस भी मिल सकता है। अगर अफसर हाई रिस्क जोन में तैनात हैं, तो उनकी सैलरी और बढ़ जाती है। ये सारी सुविधाएं और भत्ते सरकार और सेना की तय गाइडलाइंस के मुताबिक मिलते हैं।