सार
MP Board 10th 12th Supplementary Exam 2023: मध्य प्रदेश हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 10वीं क्लास के सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई में होंगे। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर टाइम टेबल देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। मध्य बोर्ड की ओर से हाईस्कूल के सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. सप्लीमेंट्री एगजाम जुलाई में आयोजित किया जाएगा। इंटरमीडिएट के सभी सब्जेक्ट के सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई को होंगे। वहीं हाईस्कूल के सभी सब्जेक्ट के सप्लीमेंट्री एग्जाम 18 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होंगे। एग्जाम का टाइमटेबल बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
MP board supplementary exam 2023: सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना कंपलसरी है.परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मई 2023 से शुरू हो जाएगा। इसमें छात्रों को 350 रुपये सप्लीमेंट्री एग्जाम फीस जमा करनी होगी. स्टूडेंट्स को 30 जून 2023 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अप्लाई करन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाना होगा.
mpbse suplementary exam 2023: दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
MP Board 10th और 12th में कुल 2 लाख से ज्यादा छात्र ऐसे हैं जिन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 31 मई से 15 जून 2023 तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन किया जा सकेगा. सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स के एग्जाम जुलाई में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होंगे. कक्षा 12वीं के सभी सब्जेक्ट के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई को होंगे. वहीं 10वीं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई तक की जाएगी.
mbbse supplementary exam time table 2023: एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी रिजल्ट में 10वीं में 63.23% छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं में 55.28% छात्र सफल हुए हैं. 10वीं में इस साल 2,16,912 स्टूडेंट्स फेल और 82335 स्टीडेंट्स को सप्लीमेंट्री देना पड़ रहा है। इसी प्रकार 12वीं में 2,11,798 छात्र फेल हुए हैं और 1,12,872 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री एग्जाम देना पड़ रहा है।
mpbse supplementary date sheet: सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल डाउनलोड करें
- सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 डेट शीट पर क्लिक करें.
- अब नई पीडीएफ फाइल खुलेगी यहां कैंडिडेट एगजाम की तारीख चेक करें.
- टाइम टेबल डाउनलोड कर प्रिंट रख लें।