सार
काम करना है, हाथ में मोटी तनख्वाह भी चाहिए। इतना ही नहीं, लाइफ एन्जॉय करने के लिए छुट्टियों समेत समय भी चाहिए। आजकल होता यह है कि समय होता है तो सैलरी कम होती है, और अगर तनख्वाह ज़्यादा है तो छुट्टियाँ और समय दोनों नहीं होता। लेकिन प्रतिष्ठित Microsoft कंपनी में एक कर्मचारी हफ़्ते में सिर्फ़ 15 से 20 घंटे ही काम करता है। लेकिन उसकी सैलरी पूरे 2.5 करोड़ रुपए है। हाथ में मोटी तनख्वाह, और उससे भी ज़्यादा छुट्टियाँ, तो फिर क्या कहने, लीग गेम, घूमना-फिरना, पार्टी करते हुए ज़िन्दगी एन्जॉय कर रहा है। अगर आपमें टैलेंट है तो इस विभाग में नौकरी पा लीजिए, दुनिया आपके क़दमों में होगी।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। रोना वांग नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने दोस्त के काम और सैलरी के बारे में जानकारी दी है। उसने लिखा है कि मेरा दोस्त Microsoft में काम करता है। वह हफ़्ते में ज़्यादा से ज़्यादा 15 से 20 घंटे ही काम करता है। बाक़ी समय वह लीग गेम खेलता है। लेकिन उसकी सैलरी 3,00,000 अमेरिकी डॉलर है। भारतीय रुपयों में 2.5 करोड़ रुपए।
यह पोस्ट बहस का विषय बन गई है। कई लोगों ने कहा है कि अगर आपमें टैलेंट है, दी गई ज़िम्मेदारी को समय सीमा के भीतर पूरा कर सकते हैं तो मांग पूरी होगी। अगर यह टैलेंट आपमें नहीं है तो कॉर्पोरेट कंपनियाँ आपको जितनी तनख्वाह मांगेंगे, उतनी नहीं देंगी। वहीं कई लोगों ने तो यह भी पूछ लिया है कि क्या आपकी कंपनी में नौकरी की कोई वैकेंसी है? आपके दोस्त के यहाँ असिस्टेंट की ज़रूरत हो तो बताइए, हम हफ़्ते में 25 से 30 घंटे काम कर लेंगे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स समेत कई टेक एक्सपर्ट्स की सैलरी करोड़ों रुपए होती है। कैंपस सेलेक्शन के ज़रिए पहली ही नौकरी में करोड़ों का पैकेज पाने वाले लोग भी हैं। इसलिए 15 से 20 घंटे काम, या उससे ज़्यादा घंटे काम मायने नहीं रखता, असली टैलेंट तो दिए गए काम को सफ़लतापूर्वक पूरा करने में है। और इसके लिए दुनिया के किसी भी कोने में कीमत मिल ही जाती है, ऐसा कई टेक एक्सपर्ट्स का कहना है।