सार

NEET PG 2024 Admit Card: एनबीईएमएस आज नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। हॉल टिकट जारी होने के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET PG 2024 Admit Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) आज, 18 जून, 2024 को एनईईटी पीजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने एनईईटी पीजी 2024 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वे हॉल टिकट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET PG 2024: 23 जून को परीक्षा

NEET PG 2024 का आयोजन 23 जून 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। उम्मीदवारों को एनबीईएमएस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड की उपलब्धता के संबंध में एसएमएस, ईमेल अलर्ट और वेबसाइट नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ ई एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसे कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशयिल का इस्तेमाल कर डाउनलोड करना होगा। किसी भी कैंडिडेट को उनका नीट पीजी हॉल टिकट पोस्ट या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।

एनईईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024: हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें

एनईईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर NEET PG एडमिट कार्ड 2024 चेक करने के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दिये गये स्थान पर अपना लॉगिन डिटेल भरें।
  • लॉगिन डिटेल सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब अपने एडमिट कार्ड पर डिटेल अच्छी तरह से चेक करें और पेज को सेव करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रख लें।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एलिजिबिलटी कम रैंकिंग एग्जाम

बता दें कि एनईईटी-पीजी एक एलिजिबिलटी कम रैंकिंग एग्जाम है जो विभिन्न एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम के रूप में निर्धारित है।

ये भी पढ़ें

किताबों में भारत और इंडिया दोनों का इस्तेमाल, NCERT चीफ बोले इसपर कोई बहस नहीं

IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024: 8 जुलाई से agnipathvayu.cdac.in पर करें आवेदन, योग्यता, उम्र सीमा समेत डिटेल यहां चेक करें