सार
एनबीईएमएस आज, 6 मई को NEET PG 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, (एनबीईएमएस) आज, 6 मई, सोमवार को एनईईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अब तक नीट पीजी 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है वे आज रात 11.55 बजे तक एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है।
NEET PG 2024 Direct link to apply
नीट पीजी 2024: रजिस्ट्रेशन कैसे करें
कैंडिडेट जो नीट पीजी 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां दिये गये स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अकाउंट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म दिये गये फॉर्मेट में सही-सही भेरें।
- अब एप्लीकेशन फीस पेमेंट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें।
फॉर्म एडिट विंडो 28 मई को होगी ओपन
प्री-फाइनल एडिट विंडो 28 मई को खुलेगी और 3 जून, 2024 को बंद होगी। फाइनल एडिट विंडो 7 जून को खुलेगी और 10 जून, 2024 को बंद होगी।
एप्लीकेश्न फीस
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट- 3500 रुपये।
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट- 2500 रुपये।
- फीस पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा।
- अधिक संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें
ISC Result 2024: सीआईएससीई 12वीं में 98.19% छात्र पास, लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर
ICSE Result 2024 link: सीआईएससीई 10वीं में 99.47% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी