सार
एनईईटी पीजी परीक्षा फीस सभी उम्मीदवारों के लिए ₹750 कम कर दिया गया है। जानें एनबीईएमएस के नये फैसले के बारे में पूरी डिटेल।
NEET PG exam fee reduced: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने NEET PG परीक्षा में बैठने वाले लाखों उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया है। अधिकारी के अनुसार 1 जनवरी, 2024 के बाद आगामी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने वाले किसी भी उम्मीदवार को अब कम शुल्क का भुगतान करना होगा। कम किया गया शुल्क वर्ष 2013 में लिए गए आवेदन शुल्क से भी कम होगा।
कैटेगरी वाइज नीट पीजी फीस कितनी घटी जानें
वर्ष 2013 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹3,750 था, जिसे 2021 में बढ़ाकर ₹4,250 (वर्तमान शुल्क) कर दिया गया। 1 जनवरी 2024 से इसे घटाकर ₹3,500 कर दिया गया है। 2013 में एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹2,750 था, जिसे 2021 में बढ़ाकर ₹3,250 कर दिया गया था। अब इसे घटाकर ₹2,500 कर दिया गया है।
नीट पीजी 2024 एग्जाम 7 जुलाई को
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज साल 2024 नीट पीजी एग्जाम 7 जुलाई को आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा पेन-पेपर मोड पर होगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट होगी।
नेशनल एग्जिट टेस्ट से रिप्लेस होगा नीट पीजी
NEET-PG परीक्षाओं की जगह जल्द ही नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) लिए जाने की संभावना है जो एमबीबीएस फाइनल, एक लाइसेंसधारी परीक्षा और साथ ही पीजी प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करेगी। पिछले साल डॉक्टरों ने उस आवेदन शुल्क पर चिंता जताई थी जिसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने तैयारी में मॉक एनईएक्सटी टेस्ट आयोजित करने के लिए वसूलने का फैसला किया था। जबकि लागत एनईईटी-पीजी आवेदन से कम थी, डॉक्टरों ने कहा था कि कई लोग मॉक टेस्ट के लिए पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं होते हैं। एम्स को सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये और एससी, एसटी और विकलांग व्यक्तियों के लिए 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क लेना था। हालांकि मॉक टेस्ट कभी हुआ ही नहीं क्योंकि NExT टेस्ट के इम्प्लांटेशन में देरी हो रही है।
ये भी पढ़ें
कल्पना सोरेन कौन हैं? बनेंगी झारखंड सीएम! जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं