सार

NEET SS 2023 का रजिस्ट्रेशन natboard.edu.in वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 16 अगस्त तक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 

NEET SS 2023 Exam. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा कराई जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर सीशियलिटी (NEET SS 2023) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू कर दी गई है। इसके लिए आपको natboard.edu.in बेवसाइट पर लॉगिन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 अगस्त 2023 तय की गई है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है और इसके महत्वपूर्ण डेट क्या हैं।

क्या है NEET SS 2023 Exam के डेट्स

  • सभी आवेदक 27 जुलाई से 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं
  • 19 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक आवेदन एडिट किया जा सकता है
  • गलत डाटा और फोटो में सुधार 26 से 28 अगस्त तक हो सकता है
  • 4 सितंबर 2023 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे
  • परीक्षा की डेट 9 और 10 सितंबर 2023 तय की गई है
  • परीक्षा की कट ऑफ डेट 30 सितंबर 2023 है
  • रिजल्ट का ऐलान भी 30 सितंबर 2023 को होगा
  • शैक्षणिक सत्र की शुरूआत 15 अक्टूबर 2023 से होगी
  • 31 अक्टूबर 2023 तक प्रवेश लिया जा सकता है

16 अगस्त 2023 तक किया जा सकेगा अप्लाई

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने 27 जुलाई 2023 से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा सुपर सीशियलिटी (NEET SS 2023) के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NEET-SS 2023 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रोसेस से 9 सितंबर और 10 सितंबर 2023 को होगा। परीक्षा के परिणाम 30 सितंबर को घोषित होंगे और प्रवेश प्रक्रिया की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 तय की गई है।

नीट पीजी काउंसिलिंग भी शुरू

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2023 काउंसलिंग (MCC NEET PG Counselling 2023) की शुरुआत हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) ने 27 जुलाई गुरुवार से काउंसलिंग की शुरुआत कर दी है। योग्य उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त दोपहर 12 बजे तक होगा। फीस 1 अगस्त की रात 8 बजे तक जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

MCC NEET PG Counselling 2023 Updates : नीट पीजी काउंसलिंग शुरू, जानें किस तरह करें अप्लाई