सार

NEET UG 2024 Exam 5 मई, रविवार को देश के 557 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में बने एग्जाम सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड समेत पूरी डिटेल नीचे चेक करें।

NEET UG 2024 Exam: एनटीए 5 मई, 2024 को NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। NTA NEET UG परीक्षा देशभर के 557 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगे। नीट यूजी 2024 के लिए 23,81,833 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पेन-पेपर मोड में एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन कैंडिडेट को कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है। नीचे पढ़ें NEET UG 2024 के लिए एनटीए के जरूरी गाइडलाइन जिसे हर कैंडिडेट को फॉलो करना जरूरी है। नीट यूजी परीक्षा ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग का समय समेत पूरी डिटेल।

नीट यूजी एग्जाम सेंटर रिपोर्टिंग टाइम

NEET UG 2024 के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12.30 बजे है। यदि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर सांस्कृतिक/परंपरागत पोशाक में आते हैं, तो उन्हें फाइनल रिपोर्टिंग समय यानी दोपहर 12.30 बजे से कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए ताकि उम्मीदवार को उनकी उचित तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

NEET UG 2024 एग्जाम हॉल में कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

  • कैंडिडेट अपने आंसरशीट के अलावा किसी अन्य सामग्री पर गलती से भी क्वेश्चन या आंसर न लिखें।
  • एग्जाम के दौरान जरूरत अनुसार रफ वर्क सहित सभी लिखित कार्य केंद्र अधीक्षक की ओर से उपलब्ध कराई गई आंसरशीट पर ही करें।
  • एनटीए आंसरशीट या टेस्ट बुकलेट के किसी भी पेज को फाड़ने की सख्त मनाही है।
  • एग्जाम हॉल में परीक्षा के समय एग्जाम स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से कोई बातचीत न करें।
  • आंसरबुक ओएमआर कॉपी को किसी भी हाल में परीक्षा हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • एग्जाम सेंटर में इंट्री के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करना वर्जित है।
  • ओएमआर आंसर बुक में छेड़छाड़, ओवरराइटिंग, गलत जानकारी प्रदान करना या किसी भी प्रिंटेड जानकारी को मिटाना मना है।

नीट यूजी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ जरूर ले कर जायें ये डॉक्यूमेंट्स

  • नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड की प्रिंटेट कॉपी।
  • अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो (अटेंडेंस शीट में विशिष्ट स्थान पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट आकार का फोटो)।
  • एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर व्हाइट बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड साइज (4”X6”) रंगीन फोटो चिपकाया जरूरी है।
  • पोस्ट कार्ड साइज की फोटो वाला प्रोफार्मा परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक को सौंपना होगा।
  • वैलिड फोटो आईडी में से कोई एक जैसे पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो के साथ कक्षा 12 का एडमिट कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य वैध फोटो आईडी।
  • यदि पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के तहत छूट का दावा किया गया है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र।
  • यदि लागू हो तो स्क्राइब रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स
  • पानी भरा हुआ पारदर्शी पानी की बोतल।

NEET UG 2024 परीक्षा: लड़कियों के लिए ड्रेस कोड

  • आधी बाजू की कुर्ती या शर्ट पहन कर परीक्षा केंद्र जाएं, फुल बाजू वाली ड्रेस पहनना मना है।
  • मेटल या अन्य किसी भी प्रकार के कोई भी गहने न पहनें।
  • चप्पल या खुली सैंडल ही पहनें बंद जूते, बूट, हील्स या स्टिलेटोज पहनना मना है।

NEET UG 2024 परीक्षा: लड़कों के लिए ड्रेस कोड

  • छोटी आस्तीन वाली टी-शर्ट पहनें, कपड़ों में जेब, जिपर या बड़े बटन नहीं होने चाहिए। फुल आस्तीत वाले शर्ट पहनना मना है।
  • स्ट्रेट-फिट पैंट ही पहनें, कुर्ता-पायजामा, जींस जैसे कपड़े अवाइड करें।
  • आउटफिट में लेयरिंग न हो इस बात का ध्यान रखें।
  • ओपन हल्के चप्पल या सैंडल पहनें, बंद जूते, बूट पहनना मना है।

NEET UG 2024: एडमिट कार्ड

जो उम्मीदवार नीट यूजी एग्जाम 2024 में शामिल होने जा रहे और अबतक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें।

NEET UG 2024 Admit Card download direct link

ये भी पढ़ें

MBBS के बाद सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग करियर, बनी फैशन आइकन, देखें Photo

मां पर स्पीच की ये लाइनें सबको कर देगी इमोशनल, बहुत आसानी से तुरंत हो जाएगा याद